Raebareilly News : माध्यमिक शिक्षा निदेशक और DIOS को गलत सूचना देना पड़ा भारी…

Raebareilly News : यूपी के रायबरेली में वसी नकवी नेशनल इंटर कॉलेज के एक शिक्षक का मामला शुक्रवार को विधान परिषद में गूंजा। शिक्षक को वेतन न दिए जाने का मामला विधान परिषद सदस्य ध्रुव त्रिपाठी ने सदन में उठाया। इस पर सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने कड़ा रुख अपनाते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक को भी तलब कर लिया है।

ये भी पढ़ें…Lakhimpurkheri:ये निवेश उत्तर प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण कदम है-सीएम योगी..

विधान परिषद में एमएलसी ध्रुव त्रिपाठी ने वसी नकवी नेशनल इंटर कॉलेज के शिक्षक प्रदीप कुमार को वेतन न दिए का मामला एक बार फिर विधान परिषद में उठाया। इसके पहले भी वह मामले को कई बार उठा चुके हैं। जिस पर जवाब भी मांगा जा चुका है। अब एक बार फिर शिक्षक के वेतन का मामला विधान परिषद में उठा तो सभापति ने कड़ा रुख अपनाया है। 

ये भी पढ़ें..Jhansi News : युवक की इलाज न मिलने से मौत, ईएमओ निलंबित..

उन्होंने यह तक कह दिया कि अधिकारी बहुत अधिक ढीठ हो चुके हैं। इसीलिए सभापति ने 25 फरवरी को माध्यमिक शिक्षा निदेशक और जिला विद्यालय निरीक्षक को तलब किया है। इस बारे में जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सभापति ने क्या टिप्पणी की है, इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। सभापति ने तलब किया है, इस बारे में भी अभी कोई सूचना नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें…BahraichNews:सिंचाई विभाग के कनिष्ठ सहायक को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार..

डीआओएस के मुताबिक, शिक्षक प्रदीप कुमार को विद्यालय प्रबंधक ने जुलाई 2022 में बर्खास्त कर दिया था। ऐसे में वेतन देने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता है। उसके पहले का शिक्षक का कोई वेतन बकाया नहीं है। मामला काफी पुराना है। बर्खास्तगी से पहले शिक्षक को निलंबित किया गया था। जांच समिति भी बनी थी। जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद ही प्रबंध समिति ने शिक्षक को बर्खास्त करने का निर्णय लिया था। पूरे मामले से समय-समय पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाता रहा है।

Related Articles

Back to top button