यादवनगर में हाईवे पर लगी वाहनों की कतार

अंबेडकरनगर। माघी पूर्णिमा स्नान के बाद प्रयागराज-वाराणसी से अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। अयोध्या में भीड़ को संभालने के लिए बुधवार की शाम से जिले की सीमा पर वाहनों की एंट्री पर रोक लगी हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान तीन से चार घंटे तक लगातार वाहन रोके जाने से दो-दो किमी लंबी कतार लगने का सिलसिला जारी रहा है।

ऐसे में देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं में किसी को रात तो किसी को दिन अपने वाहनों में ही बैठकर गुजारना पड़ रहा है। प्रशासन की ओर कभी 50 तो कभी 20 वाहनों को छोड़े जा रहे हैं, लेकिन इससे हालात में कोई खास असर नहीं नजर आ रहा है।

अयोध्या हाईवे पर अहिरौली के यादवनगर, भीटी के चनहा चौराहा, इब्राहिमपुर के सेवागंज में बुधवार की शाम को वाहन रोका जाना शुरू किया गया था। इसके चलते सुबह चार बजे तक दो-दो घंटे के अंतराल पर कुछ वाहन छोड़े जाते रहे। बृहस्पतिवार सुबह चार बजे श्रीराममंदिर के कपाट खुले तो यादवनगर बैरियर से सुबह आठ बजे तक वाहनों को बिना रोक-टोक के जाने दिया गया। इसके बाद फिर से अयोध्या प्रशासन ने वाहनों को भेजे जाने पर रोक लगा दी। देखते ही देखते यादवनगर में करीब दो किलोमीटर दूर तक वाहनों की कतार लग गई। इनमें बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, दमन और दीव, कर्नाटक, असम, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड समेत कई राज्यों के श्रद्धालु फंस गए।

चनहा चौराहे पर भी वाहनों की कतार लंबी होती चली गई। हालात यह हो गए कि लोग जहां थे वहीं ठहरकर भोजन-पानी के प्रबंध में जुट गए। करीब 11:30 बजे आदेश हुआ तो पहली बार में 50, दूसरी बार में 25 वाहन रवाना किए गए। इसके बाद से यही सिलसिला रात तक जारी रहा। एएसपी विशाल पांडेय, एसडीएम भीटी सदानंद सरोज भारी पुलिस के साथ मौके पर श्रद्धालुओं की समस्याओं के समाधान का प्रयास करते रहे।

मिनटों में बिक गई खाद्य सामग्री

अयोध्या हाईवे पर यादवनगर जब से श्रद्धालुओं को रोका जा रहा है, तब से चाट, चाय, समोसा, मिठाई, पानी की मांग में काफी इजाफा हो गया है। बृहस्पतिवार को गुमटियों में तो भीड़ रही ही, सड़क पर लगने वाले ठेलों पर भी खासा लोग जमा रहे। हालात यह थे कि लोग एक दूसरे के ऊपर चढ़े जा रहे थे। मांग इतनी अधिक थी कि पूरा कर पाना भी मुश्किल हो रहा था।

बहानों के सहारे अधिकारियों से कर रहे मनुहार

अहिरौली के यादवनगर में ड्यूटी पर मुस्तैद अधिकारियों के पास तमाम लोग बहानों के सहारे मनुहार करने में लगे रहे। कोई अपनी बेटी को लेकर एयरपोर्ट पहुंचने की जल्दी में था तो किसी के पास अयोध्या में कोर्ट में केस दाखिल करने का बहाना था। अधिकारी जरूरतमंदों को तो जाने दे रहे थे, लेकिन झूठा बहाना बताकर भी कई लोग अयोध्या की राह पकड़ने में सफल हुए।

18 किलोमीटर में दो और लगाए बैरियर

अकबरपुर से यादवनगर के मध्य की दूरी करीब 18 किमी है। यादवनगर में वाहनों की संख्या सीमित रहे, इसके लिए पहला बैरियर शिवबाबा धाम के ठीक सामने बनाया गया। यहां अयोध्या जाने वाले वाहनों को शिवबाबा धाम परिसर में ठहराया गया। इसके बाद कटेहरी बाजार से वाहनों को ब्लॉक से होते हुए मदनगढ़ की ओर डायवर्ट किया गया।

निजी बसें रवाना, रोडवेज को बदलना पड़ा रास्ता

अयोध्या की ओर जाने वाली रोडवेज बसों को यादव नगर तिराहे से भीटी की ओर जाने वाले मार्ग पर डायवर्ट कर दिया गया। ये बसें अयोध्या होते हुए लखनऊ व अन्य स्टेशनों की ओर जा रही थीं। इस बीच कुछ निजी बसें अयोध्या की ओर जरूर भेजी गईं, इसको लेकर लोग चर्चा करते नजर आए। उधर, श्रद्धालुओं के वाहनों के बीच में कई रोडवेज बसें फंसने के कारण स्थानीय लोगों को भी दिक्कतें उठानी पड़ीं। इस दौरान एंबुलेंस को भी अपना रास्ता बदलना पड़ा।

Related Articles

Back to top button