कीपैड वाले पंडितजी, साउथ से बुलाए फोटोग्राफर…ऐसे गुपुचुप हुई नीरज चोपड़ा की शादी

भारत के स्टार जेवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और टेनिस प्लेयर हिमानी मोर 16 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गए. उन्होंने ये शादी बेहद गुपचुप रखी. शादी के बाद दोनों हनीमून के लिए रवाना हो गए. नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर दोनों हरियाणा के रहने वाले हैं. इन्होंने शादी के लिए हिमाचल प्रदेश के सोलन को चुना था. अब धीरे-धीरे उनकी इस सीक्रेट शादी के कई राज सामने आ रहे हैं.

नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर की शादी की जानकारी किसी को नहीं थी. इस शादी समारोह में दोनों के परिजन और कुछ खास रिश्तेदार ही मौजूद थे. शादी की भनक किसी को न लगे इसके लिए 6 महीनों से तैयारी और हर गतिविधियों पर नजर रखी गई थी. सोलन के जिस रिजार्ट में शादी हुई वहां के सीसीटीवी कैमरों पर काला टेप चिपकाया गया था. इतना ही नहीं शादी में मंत्रोच्चारण के लिए पंडितजी भी वो बुलाए गए, जो कीपैड मोबाइल का इस्तेमाल करते थे.

कीपैड वाले पंडितजी, साउथ से बुलाए फोटोग्राफर
मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, शादी की प्लानिंग नीरज चोपड़ा के चाचा सुरेंद्र चोपड़ा ने की थी. शादी के बाद उन्होंने खुलासा किया है कि कार्यक्रम को पूरी तरह से गुप्त रखा गया था. यहां तक कि फोटो और वीडियोग्राफर साउथ से बुलाए गए जो नीरज चोपड़ा और हिमानी को पहचानते नहीं थे. यही नहीं शादी के फोटो और वीडियो लीक न हो इसके लिए किसी भी मेहमान को मोबाइल फोन इस्तेमाल करने पर रोक लगाई गई थी. पंडितजी भी वो तलाशे गए जो सादा कीपैड वाला मोबाइल चलाते थे.

CCTV पर चिपकाया काला टेप
सुरेंद्र चोपड़ा ने बताया कि शादी के लिए काफी खोजबीन के बाद सोलन जिले में कुमारहट्टी के साथ गांधीग्राम में बने सूर्य विलास लग्जरी रिजार्ट बुक किया गया था. यहां सभी स्टाफ के मोबाइल जमा करा लिए गए थे. रिजार्ट के सीसीटीवी कैमरों पर काला टेप चिपकाया गया था. सभी को बातचीत के लिए वाकी-टाकी के इस्तेमाल की इजाजत दी गई थी. उन्होंने बताया कि पहले दोनों परिवार चंडीगढ़ के एक होटल पहुंचे थे. वहां उन्हें शादी की गोपनीयत के बारे में बताया गया था. उन सभी के भीएंड्रायड फोन जमा करा लिए गए थे.

Related Articles

Back to top button