ग्राम चौपाल एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान का प्रभारी मंत्री ने किया शुभारंभ
मसौली,बाराबंकी। विकास खण्ड मसौली की ग्राम पंचायत नसीरनगर के चन्दनपुरवा गांव में ग्राम चौपाल एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ प्रभारी मंत्री/ राज्यमंत्री कारागार सुरेश राही द्वारा किया गया। ग्राम चौपाल एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम में पहुँचे प्रभारी मंत्री/ राज्यमंत्री कारागार सुरेश राही का जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। तत्पश्चात प्राभारी मंत्री को गार्ड ऑफ अनार दिया गया। वन विभाग की मुहिम एक पेड़ माँ के नाम के तहत पौधरोपण भी किया। प्रभारी मंत्री ने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि के लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया। इसके उपरांत प्रभारी मंत्री द्वारा मोनी यादव पत्नी अर्जुन सिंह व करिश्मा पत्नी हंसराज की गोदभराई का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।
दिनकर पुत्र उदय प्रताप का अन्नप्राशन कराया। अंशुमान पुत्र अनुज कुमार, कान्ही पुत्री विनोद, अभी पुत्र अभय प्रताप, सोनी पुत्री देशराज, आयुष पुत्र सुधीर को पोषण पोटली वितरित की। प्रभारी मंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) फेस 2 के अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण लाभार्थियों सत्यनाम पुत्र राम सिंह, उमा शंकर पुत्र श्रीराम, सत्यवान पुत्र गंगा प्रसाद को स्वीकृति पत्र एवं संदीप पुत्र श्यामलाल, शिवम पुत्र राम सेवक को गरिमा कार्ड वितरण किया। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मसौली की छात्राओं द्वारा वाद्य यंत्रों के साथ माँ वीणा पाणि सरस्वती की वंदना एवं स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गयी। ग्राम चौपाल को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों में यह व्यवस्था नही थी जिससे जनता का सीधा जुड़ाव नही होता था। लेकिन जब से केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है तब से जनता से सीधा जुड़ाव हुआ है। हम लोग जमीन पर उतरकर कार्य करते है। पहले एसी के कमरों में ही चौपालों का आयोजन होता था। लेकिन अब हमारी सरकार जनता के द्वार तक पहुँचकर जन समस्याओं का वही पर निदान कर रही है। प्रभारी मंत्री माननीय सुरेश राही ने राशन कार्ड, वृद्धा, विधवा, दिव्यांग, निराश्रित पेंशन, पीएम श्री आवास, शौचालय, हैण्ड पम्प आदि के विषय में जनता से सीधा संवाद स्थापित करते कराए गए कार्यो के विषय में जानकारी ली और कैम्प लगाकर पात्र व्यक्तियों की पेंशन, राशन कार्ड, आवास आदि सहित विकास के सभी कार्यो को प्राथमिकता से करने के साथ जनता की सभी समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए।
पूर्व सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश है कि उनके जन्मदिन पर गांव के लोगों की सेवा की जाए, सेवा पखवाड़ा मनाकर गांव की जनता की समस्याओं का निदान किया जाए। सदस्य विधान परषिद अंगद सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के ही नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनेगा। हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत ने स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करते हुए इस महान कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिये सबको प्रेरित किया। कार्यक्रम के उपरांत ग्राम प्रधान संतोष कुमारी व प्रधान प्रतिनिधि उमाकांत वर्मा द्वारा मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।इस अवसर पर एमएलसी अंगद सिंह, विधायक हैदरगढ़, दिनेश रावत, पूर्व सांसद उपेंद्र रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मौर्या, अजीत प्रताप सिंह, सौरभ कुमार रावत, ग्राम प्रधान संतोष कुमारी, प्रधान प्रतिनिधि उमाकांत वर्मा, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, एसडीएम नवाबगंज/जॉइंट मजिस्ट्रेट आर जगत साईं, बीडीओ मसौली/ प्रशिक्षु आईएएस सुश्री काव्या सी, जिला विकास अधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, बीईओ मसौली सहित सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
मैं भी नया हूं कर्मचारी भी नए, लेकिन जन समस्याओं का समाधान जरूरी
मसौली, बाराबंकी। प्रभारी मंत्री /कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही विभिन्न विभागों से लगें स्टालों का निरीक्षण किया। जिसमें बाल विकास पुष्टाहार के स्टाल पर पहुँचे तो सुपरवाइजर रेनू सिंह से मंत्री ने सवाल करते हुए कहा कि जिस तरह के खिलौने यहां है ऐसे ही केन्द्रों पर उपलब्ध हैं।जिस पर महिला कर्मचारी ने कहा की केन्द्र पर बच्चों के खेलने के उपलब्ध है।वही सीएचसी बड़ागांव द्वारा लगे स्टाल के निरीक्षण के दौरान उपलब्ध दवाओं की जानकारी लेते हुए डॉ हारुन से सवाल करते हुए है कि आप यहां तो आप के स्थान पर अस्पताल में कौन है! डॉ हारुन ने बताया कि मेरी ड्यूटी के स्थान पर दूसरे डॉक्टर की ड्यूटी लगी है। अस्पताल में सभी प्रकार की दवाइयां उपलब्ध है।
चौपाल के आयोजन में परियोजना निदेशक ने प्रगति पुस्तक पढ़कर सुनाई थी।उसी प्रगति पुस्तिका को पढ़ते हुए मंत्री ने जनता एवं अधिकारियों से सवाल पूछना शुरू किया कि गांव के कितने ऐसे वृद्ध लोग है, जिनको पेंशन नही मिल रही है।इस पर कई लोगों के हाथ खड़े हो गये।जिसमें राधे लाल यादव व सुरेश चन्द्र पटेल से संवाद किया। जिसपर मंत्री आगबबूला हो उठें उन्होंने पंचायत सचिव वन्दना पाल से कहा कि गांव में आती नही हो तो वन्दना पाल ने जवाब देते हुए बताया कि 10-12 बार आ चुकी हूं।अभी मेरी यहां जल्दी तैनाती हुई है। पेंशन के लिए 10-15 लोगों की पेंशन होनी है जिनके अभिलेख पूर्ण न होने से कार्यवाही नही हो सकी है। कार्यवाही पूर्ण कर जल्दी ही विभाग को भेज दिया जायेगा। जनता से सम्बन्धित खेतों की मेड़बन्दी, पैमाइश के बारे में पूछताछ की तो लेखपाल ने बताया कि अभी एक माह पूर्व तैनाती हुई है।जिस पर मंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि जो भी किसानों की समस्या हो निस्तारण किया जाये।मंत्री ने कहा की यहां 60 सरकारी हैण्ड पम्प लगें कही खराब तो नही है।
इस पर गांव के कौशल ने बताया कि मेरे घर के पास लगे हैण्ड पम्प में बालू आता है।जिस पर सही करने के निर्देश दिए। गांव की सफाई को लेकर ग्रामीणों से पूछा कि सफाई कर्मचारी प्रतिदिन आता है। सफाई कर्मचारी कहा है!इस पर सफाई कर्मी न होने पर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यही कही कामकाज में लगा हुआ है। जिसके बाद सफाई कर्मचारी विक्रम चौधरी थोड़ी देर में सामने पहुंच गया। मंत्री ने राशनकार्ड कार्ड न होने के कारण कितने लोगों को सस्ता राशन नही मिल रहा है।जिस पर दर्जनों गांवों के हाथ खड़े हो गए।इसी दौरान विभाग का एक कर्मचारी ने पहुंचकर बताया कि सर हमारी जल्दी ही तैनाती हुई है, लेकिन कल शाम तक 5 राशनकार्ड जारी किये गये।शेष लोगों का प्रकिया जारी है।इस पर मंत्री जी ने चुटकी लेते हुए कहा कि आप लोग भी नये हो और मैं भी जनपद में पहली बार आया हूं। लेकिन ठीक है गांव की खामियों को दूर करने के बाद पुनः इसी गांव में चौपाल लगने के निर्देश दिए है। मंत्री ने जिला अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि चौपाल की जो भी फोटो हो वह हमें उपलब्ध कराई जायेगी इसके आलावा आगे आयोजित होने वाली चौपालों में ग्राम पंचायतों से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। इनके अलावा जिले के अधिकारियों को न बुलाया जाये। इनके आने से उनके विभाग के कामों में रुकावट हो सकती है।