लहरपुर,सीतापुर। स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर चल रहे शिक्षकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन बृहस्पतिवार कोसंदर्भ दाताओं ने निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बुनियादी भाषा और गणित के शिक्षण को प्रभावी बनाने के लिए तकनीकी जानकारी प्रदान की।
प्रथम संस्था के समन्वयक चंद्रशेखर ने प्रतिभागी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि, कक्षा शिक्षण करते समय शिक्षण नीतियों और साप्ताहिक योजनाओं के अनुसार शिक्षण करना चाहिए, इससे छात्रों को दक्षताएं प्राप्त कराने में मदद मिलेगी।के आर पी अनवर अली ने मौखिक भाषा विकास में कविता, कहानी, पोस्टर और चित्रों के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी।ए आर पी सुरेश कुमार ने आकलन और उपचारात्मक शिक्षण के बारे में जानकारी दी।ए आर पी पुष्पेन्द्र मौर्य ने संदर्शिका आधारित शिक्षण के महत्व और उपयोगिता पर चर्चा की। इस मौके पर संदर्भ दाता संदीप कुमार ने गणित किट के बेहतर प्रयोग के बारे में जानकारी दी।पवन मित्तल, पंकज वर्मा, सौरभ शुक्ला, ने आई सी टी के बेहतर प्रयोग के बारे में बताया। प्रशिक्षण में शामिल प्रतिभागियों ने समूह चर्चा कर कर अपने विचार व्यक्त किए।