सिद्धौर तस्कर व गैंगस्टर आरोपी की संपत्ति हुई सीज

कोठी। सिद्धौर कस्बा का रहने वाला अंतरराष्ट्रीय स्तर मार्फिन तस्कर व जैदपुर पुलिस का गैगस्टर आरोपी की रविवार आखिरकार 14 करोड़ों रुपए की संपत्ति पर प्रशासन ने सरकारी ताला जड़ दिया। क्योंकि उस पर अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करने आरोप है।

असंद्रा थाना के सिद्धौर चौकी तहत नगर पंचायत सिद्धौर के मोहल्ला हटिया निवासी जासिम पुत्र जलीस जैदपुर थाना का गैंगस्टर आरोपी हैं। जो कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का मार्फिन तस्कर भी है। इसके द्वारा बीते 15 वर्षों में अवैध तरीके से करीब 14 करोड़ 2 लाख 45 हजार की चल और अचल संपत्ति अर्जित किए जाने का आरोप है। बीते दिन जिला प्रशासन ने आरोपी की संपत्ति कुर्क किए जाने के आदेश दिए थे। इससे बचने के लिए 21 जुलाई को वह पानी टंकी पर चढ़कर नाटकीय रूप से आत्महत्या करने हंगामा किया था। पुलिस मामले को शांत रखा। फिरहाल रविवार को जैदपुर,रामसनेहीघाट, असंद्रा व कोठी पुलिस व प्रशासन के मौजूदगी में उक्त संपति में दुकान व मकान सरकारी ताला लगा दिया है। वहीं कृषि भूखंड पर कुर्की बोर्ड लगाया गया। जिसमे बिबियापुरघाट स्थित भाई हासिम के नाम कृषि भूमि तो मोहल्ला मालवीयनगर स्थित आवास, नगर पंचायत सिद्धौर के अलग-अलग चार स्थानों पर कृषि भूमि, यही क्षेत्र के एक मंजिला, दो मंजिला व तीन मंजिला मकान साथ मोहल्ला हटिया एक दुकान व मकान शामिल हैं। इस दौरान पुलिस ने ढोल नगाड़ा बजाकर तस्कर की संपत्ति कुर्की जाहिर की

Related Articles

Back to top button