मछरेहटा/ सीतापुर ।प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान ”मिशन शक्ति फेज 4″ के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों के पुलिस बल द्वारा थाना क्षेत्र के गाँवों/स्कूलों में ग्राम चौपाल का आयोजन कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में ग्राम चौपाल के आयोजन करने की शुरुआत की गई है। अब महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर थाना, पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नहीं आना पड़ेगा अपितु स्थानीय पुलिस नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवों में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही संवाद स्थापित कर उनकी शिकायतों का गुण-दोष के आधार पर निराकरण कराया जाएगा ।
उक्त क्रम में मछरेहटा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका से छेड़खानी का मामला प्रकाश मे आया है ।
जिसमे थानाध्यक्ष पूजा यादव द्वारा आनन फानन में सक्रियता से कार्यवाही करते हुए रोमियो को की गई कार्यवाही ।
बताते चलें कि थाना क्षेत्र की एक पीड़ित नाबालिग लड़की के पिता ने थाने पर प्रार्थनापत्र देकर आरोप लगाया की उसकी नाबालिग लड़की (उम्र लगभग 11 वर्ष ) 24/25 की रात शौच के लिए बाहर गई थी। उसी समय पहले से ही घात लगाए बैठे गांव के ही रंजीत पुत्र सुरेश ने उसे खेत मे घसीट लिया और छेड़खानी करने लगा । लड़की के शोर मचाने पर उसे जान से मारने की धमकी देता हुआ रंजीत वहां से भाग गया । प्रार्थनापत्र के आधार पर थानाध्यक्ष पूजा यादव के कुशल नेतृत्व में पुलिस द्वारा सक्रियता से की गई कार्यवाही करते हुए आनन फानन में आरोपी को धर दबोचा । थानाध्यक्ष पूजा यादव ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्यवाही प्रचलित है । लड़की को पुलिस ने बयान दर्ज करने के लिए न्यायालय सीतापुर भेज दिया गया