अधिकारियों की मिली भगत से सड़क की मिट्टी बेची जा रही प्राइवेट

निंदूरा बाराबंकी। सडक की मिट्टी को खोद कर अवैध तरीके से बेचा जा रहा है। मिट्टी भी किसी काश्तकार द्वारा नहीं बल्कि पी डब्लू डी विभाग लखनऊ महमूदाबाद रोड को स्टेट हाइवे मंजूर होने पर पी डब्लू डी विभाग द्वारा रोड का चौड़ी करण का काम चल रहा है। निर्माण साइट से निकली मिट्टी को जेसीबी और डंपर में भर कर बेचा जा रहा है। करोड़ों की मिट्टी को मिलीभगत से ठिकाने लगाया जा रहा है। बीते कई दिनों से लखनऊ महमूदाबाद रोड को स्टेट हाइवे में जेसीबी से डंपर में मिट्टी भरकर उठाए जाने की सूचनाएं लग रही थी।

बुधवार सुबह भी निर्माणाधीन साइट पर जेसीबी और डंपर पहुंचे तो इसकी पड़ताल की। पता चला कि मिट्टी की इतनी मांग है कि इसे मुंह मांगे दाम में खरीदा जा रहा है। इसलिए तो अधिकारियों और ठेकेदार ने किसी भी नियम कानून की चिंता किए बिना दिनदहाड़े मिट्टी को सरकारी स्थल से उठाकर दूसरे को बेच में दिया जाता है। मामला पकड़ में न आए इसके लिए भी पूरा कर्मचारी इंतजाम किया गया है।

क्योंकि सिर्फ एक जेसीबी, एक डंपर से धीरे-धीरे मिट्टी को चुराया जा रहा है। जेसीबी डंपर में मिट्टी भरने के बाद वहां से कई बार हटाकर रोड किनारे जाकर खड़ी हो जाती है, जिससे कि किसी को कोई शक न हो। बुधवार को जो डंपर मिट्टी भरने में उपयोग किया जा रहा था, उस पर डम्फर पर पंजीयन नंबर UP 85AT8707 भी अंकित है।

कस्बो के बीच में आबादी क्षेत्र में डम्फर पर पंजीयन नंबर UP 85AT8707 पंजीयन का भारी वाहन चलने से भी सिस्टम की लापरवाही पर सवाल खड़ा होता है। वहीं रोड चौड़ी करण का निर्माण कार्य चल रहा है, वहां पर जिला अधिकारी निरीक्षण के लिए आते रहते हैं, वहां पर जेसीबी डंपर से मिट्टी उठाए जाने का मामला बीडा अधिकारियों के संज्ञान में न आया हो, ऐसा हो नहीं सकता।

कहां से आई मिट्टी

पी डब्लू डी विभाग लखनऊ महमूदाबाद रोड को स्टेट हाइवे पर सडक़ चौड़ीकरण कराया गया है। दोनों तरफ एक-एक लेन में खुदाई कराई गई है। यहां से निकली मिट्टी को खाली मैदान में एकत्रित किया गया था। इसके साथ ही यहां से निकली मिट्टी को निन्दूरा स्थित निजी भवन के बराबर खाली भूखंड में, सडक किनारे सहित अन्य जगह डाला गया था। इसके साथ ही पूर्व में पी डब्लू डी विभाग लखनऊ महमूदाबाद रोड को स्टेट हाइवे रोड पर फुटपाथ निर्माण के दौरान भी बड़ी मात्रा में मिट्टी निकली। कई प्रति डंपर मिट्टी चोरी से 5800/= बिक चुके हैं। साथ ही अन्य जगहों पर भी मिट्टी गायब है।

करोड़ों की मिट्टी हो रही चोरी
पी डब्लू डी विभाग लखनऊ महमूदाबाद रोड को स्टेट हाइवे मिट्टी अनमोल है। यहां एक डंपर मिट्टी 5800/= रुपए में मिलती है। इससे मिट्टी की कीमत का अंदाजा लगाया जा सकता है। लेकिन सडक़ चौड़ीकरण एवं अन्य जगहों से निकली मिट्टी सोना उगल रही है। मिलीभगत से करोड़ों की मिट्टी को बेचने का खेल चल रहा है। दूसरे जिले में भी मिट्टी भेजी जा रही है। जब की कई गांव के किनारे मिट्टी को भूखंड पर खाली किया जा सकता है ।

पी डब्लू डी विभाग के जेई मनोज कुमार ने बताया की लखनऊ महमूदाबाद रोड को स्टेट हाइवे से भी मिट्टी बेचे जाने का मामला संज्ञान में आ चुका है। मिट्टी माफिया से मिलकर रोड किनारे की जमीन से ही लाखो रुपए की मिट्टी उठाकर बेच दी है| उच्च अधिकारी को अवगत करा दिया गया है जल्द कार्यवाही की जाएगी |

Related Articles

Back to top button