जान जोखिम में डालकर ग्रामीणों की मदद कर रहे हैं प्रधान और लेखपाल

बूंदीभूड़ गांव में बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों तक नहीं पहुंच रही मदद घरों में घुसा पानी लेखपाल दूरबीन से नहीं दे रहे हैं दिखाई

पीलीभीत। पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में स्थित बनबसा बैराज से लाखों क्यूसेस पानी छोड़े जाने से शारदा नदी में उफान आ गया है।जिससे कलीनगर तहसील क्षेत्र के ग्राम रमनगरा,बूंदीभूड़,बंदरबोझ, नगरिया खुर्द कला, नोजला,महाराजपुर सहित दर्जनों गांव में रहने वाले ग्रामीणों के घरों में पानी घुस आया है। जिससे घर में रखी खाद्य सामग्री खराब हो गई है। पालतू जानवरों के चारे की भी समस्या उत्पन्न हो गई है। लोगों का जीना माहौल हो गया है। विकासखंड पूरनपुर की ग्राम पंचायत नगरिया खुर्द कला के प्रधान विवेकानंद सरकार और लेखपाल गजेंद्र कुमार तो पानी में घुसकर और नाव पर बैठकर ग्रामीणों की लगातार मदद कर रहे हैं। लेकिन बूंदीभूड़ हल्का लेखपाल मदद तो दूर की बात दूरबीन से कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। जिससे ग्रामीणों में काफी रोष दिखाई दे रहा है।जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह और उप जिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता स्वयं गांव में पहुंचकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करके ग्रामीणों की समस्याओं सुन रहे हैं। कलीनगर तहसील क्षेत्र में पूर्व में भी आई बाढ़ से काफी नुकसान हो गया था।एक बार फिर ग्रामीणों को बाढ़ के कहर से जूझना पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button