प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को श्रीनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं उनकी यह रैली दोपहर 12 बजे होनी है पीएम मोदी की प्रस्तावित चुनावी रैली से पहले राजधानी श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर पार्क के आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है वहां पर बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है तीन चरणों में जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कश्मीर घाटी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवारों के समर्थन में पीएम मोदी की पहली रैली है
पीएम मोदी की यह रैली मशहूर लाल चौक क्लॉक टॉवर के एक किलोमीटर के दायरे में हो रही है मोदी का इस साल का यह तीसरा कश्मीर दौरा है इससे पहले उन्होंने सात मार्च को बख्शी स्टेडियम में एक रैली को संबोधित किया था फिर 21 जून को एसकेआईसीसी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था हालांकि इससे पहले पीएम मोदी ने पिछले हफ्ते पहले चरण की वोटिंग से पहले डोडा में चुनावी रैली को संबोधित किया था
रैली को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
इस बीच पीएम मोदी की रैली से पहले सुरक्षा के बारे में पुलिस महानिरीक्षक (IG) वीके बिरदी ने बताया, “हमने वीवीआईपी यात्रा के लिए ऐसे आयोजनों के वास्ते निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के अनुसार मल्टीलेयर सिक्योरिटी की व्यवस्था की है” बिरदी ने बताया कि पुलिस ने सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं
अधिकारियों के मुताबिक, पीएम मोदी के रैली स्थल की ओर जाने वाली सड़कों पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान दर्जनों जगहों पर गाड़ियों की जांच कर रहे हैं और विशेष जांच चौकियां भी स्थापित की गई हैं