प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज चंडीगढ़ पहुंचे और तीनों नये कानूनों के सफल कार्यान्वयन को राष्ट्र को समर्पित किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को चंडीगढ़ पहुंचे यहां उन्होंने चंडीगढ़ पुलिस की ओर से नये कानूनों को लेकर आयोजित की गई प्रदर्शनी का जायजा लिया प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी पहुंचे. पीएम ने यहां तीन नए आपराधिक कानून- भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के सफल कार्यान्वयन को राष्ट्र को समर्पित करने पहुंचे

इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज का दिन हमारी आपराधिक प्रणाली में स्वर्ण अक्षरों से अंकित किया जाएगा आज भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम को पूर्णत: क्रियान्वित करने वाला पहला यूनिट हमारा चंडीगढ़ बनने जा रहा है

इस प्रदर्शनी और तीन नये आपराधिक कानूनों का मकसद औपनिवेशिक युग के कानूनों को हटाना है और आम जनता को जल्दी से न्याय दिलाना है पूरे मिशन के लिए नारा दिया गया है- सुरक्षित समाज, विकसित भारत- सजा से न्याय तक

तीनों नये आपराधिक कानूनों का कांसेप्ट प्रधानमंत्री मोदी के उस दृष्टिकोण से प्रेरित है जिसके तहत वे औपनिवेशिक युग के कानूनों को हटाना चाहते थे ये कानून स्वतंत्रता के बाद भी जारी थे प्रधानमंत्री मोदी सरकार का मकसद सजा से ध्यान हटाकर न्याय पर ध्यान केंद्रित करना और न्यायिक प्रणाली को बदलना था

तीनों नए आपराधिक कानूनों को 1 जुलाई को देश भर में लागू किया गया था. इसका मकसद कानूनी प्रणाली को अधिक पारदर्शी, कुशल और समसामयिक समाज की जरूरतों के अनुकूल बनाना है

Related Articles

Back to top button