प्रधान के पावर किए सीज

बदायूं । ग्राम पंचायत में सीसी से लेकर कच्ची सड़कों तक और मनरेगा सहित तमाम कार्यो में ग्राम प्रधान और सचिव ने मिलकर घपलेबाजी कर डाली। इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई तो उच्चाधिकारियों ने प्रधान की पॉवर सीज कर दी है। वहीं सचिवों को भी नोटिस जारी किया गया है। प्रधान की पॉवर सीज करते हुए कार्य करने के लिए कमेटी बना दी है और विस्तिृत जांच को अधिकारी नामित किये गये हैं।

मामला जगत ब्लाक की ग्राम पंचायत कंडेला का है। ग्राम पंचायत कंडेला की प्रधान कांती देवी की वित्तीय एवं प्रशासनिक पावर सीज कर दी गई है। ग्राम पंचायत कंडेला निवासी गौरव सिंह ने 21 अगस्त को डीएम मनोज कुमार से शिकायत की। जिसमें कहा कि गांव में कराए जा रहे विकास कार्यों में गंभीर अनियमितता बरती जा रही है। सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। इस शिकायत पर डीएम मनोज कुमार ने उपायुक्त श्रम एवं रोजगार रामसागर यादव और सहायक अभियंता सिंचाई सुनील की टीम गठित कर गांव में कराए गए विकास कार्यों की जांच कराई।

Related Articles

Back to top button