पुरनपुर। तहसील के पीछे स्थित उप निबंधक कार्यालय में अपनी कृषि भूमि और प्लाटों की खरीदारी और बिक्री करने वाले लोगो सहित गवाहों के लिए उमानाथ दुबे प्रभारी उपनिबंधक द्वारा अधिवक्ता साथियों व स्वयं से धनराशि खर्च करके कुर्सी, पंखे,टीन शेड आदि की उत्तम व्यवस्था की है। साथ ही उपनिबंधक कार्यालय में आने वाले अपनी कृषि भूमि और प्लाटों की खरीदारी और बिक्री करने वाले लोगो सहित गवाहों के लिए स्वच्छ ठंडा पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। पूर्व में उपरोक्त लोगों को कार्यालय में घंटो खड़े होना पड़ता था।जिससे महिलाओं और वृद्धजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब कार्यालय में आने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिल रही है। जिससे प्रभारी उपनिबंधक की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है।