दलितों और पिछड़ों को मुख्य धारा में लाने को संकल्पित : हाफिज अयाज

सपा कार्यालय पर संविधान मान स्तंभ को किया स्थापित, कार्यकर्ताओं ने ली संविधान की शपथ

बाराबंकी। समाजवादी पार्टी ही इकलौती पार्टी है जो दलित पिछड़े वंचितों गांव गरीब गुरबत मे रहने वाले लोगों के हक अधिकारों के रक्षा सुरक्षा के लिए समाजवादी पार्टी स्थापना काल से ही निरंतर संघर्ष करती आ रही है सभी को समान अधिकार देने वाले संविधान और दलित पिछड़े वंचितों को मुख्य धारा में लाने के लिए लागू किए गए आरक्षण को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी प्रतिबद्ध है। उक्त विचार जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ने जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में संविधान मान स्तंभ को पार्टी कार्यालय पर स्थापित करने के उपरांत पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ने लखनऊ प्रदेश कार्यालय से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी द्वारा भेजे गए संविधान मान स्तंभ को स्थापित कर पदाधिकारियों को संविधान की शपथ दिलाते हुए कहा हम सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की यह जिम्मेदारी है कि जब तक पीडीए को संविधान अनुरूप समानता और आरक्षण उपलब्ध नहीं हो जाता तब तक हम सब अपने हक अधिकारों के लिए निरंतर आवाज उठाते हुए अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कंधे से कंधा मिलाकर संविधान और आरक्षण की रक्षा सुरक्षा के लिए हर संभव कोशिश करते रहेगें, इसी संविधान ने हम सबको समानता के अधिकार के साथ अपनी बात कहने की आजादी उपलब्ध कराई है इस संविधान की रक्षा सुरक्षा हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है जब तक यह संविधान है तब तक हम सब के हक अधिकार सुरक्षित है वरना आज के इस दौर में जिस प्रकार हम सबके हक अधिकारों पर डाका डाला जा रहा है बहुत दिनों तक हम सब क्या अधिकार सुरक्षित नहीं रहेंगे इसलिए जरूरी है कि हम अपने संविधान को जान समझ पढें तभी हम अपने हक अधिकारों के प्रति सजग हो सकेंगे।

पूर्व विधान परिषद सदस्य राजेश यादव राजू ने संविधान मान स्थापना दिवस के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा आरक्षण की संकल्पना महात्मा ज्योतिराव फुले की हैं जिनका उद्देश्य था की सभी को संख्या के अनुपात में आरक्षण देना है महात्मा ज्योतिराव फुले की संकल्पना को आज ही के दिन 26 जुलाई 1902 को राजर्षि छत्रपति साहू जी महाराज ने अपने संस्थान में आरक्षण का अमल शुरू किया बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने आरक्षण को संवैधानिक दर्जा 26 जनवरी 1950 को देते हुए हजारों साल से जिनको संख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया था उनको आरक्षण देकर उनका राजनीतिक और सामाजिक स्तर सुधारने का उद्देश्य था किंतु मौजूद भाजपा सरकार निजीकरण करके नौकरियों मे आरक्षण का अमल न करके इसे समाप्त कर रही साथ ही युवाओं को सरकारी नौकरियां सिर्फ इसलिए नहीं दे रही है जिससे कहीं आरक्षण ना देना पड़ जाए और दलित पिछड़ी वंचित को उनका हक ना मिल जाए इसीलिए नौकरियां देने में हमेशा मौजूदा सरकार टालमटोल करती हैं इसीलिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संविधान मान स्तंभ दिवस के रूप में आज सभी समाजवादी पार्टी कार्यालयों मे संविधान मान स्तंभ की स्थापना कर इस लड़ाई को और मजबूत बनाने का काम किया हैं। संविधान मान स्तंभ स्थापना के अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश सचिव हुमायूं नईम खान, लल्लन वर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरेश चंद्र गौतम, प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा समीम चौधरी, जिला महासचिव हिमांशु यादव, कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा, जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान, जिला उपाध्यक्ष अजय वर्मा बबलू, प्रदुमन यादव, यसवंत यादव, कामता प्रसाद यादव, मोहम्मद सबाह, रिजवान संजय, आफाक अहमद, जिला सचिव शमीम फन्ने, सिराज उस्मानी, लल्ला यादव, अजीत यादव, उत्कर्ष पटेल, मोहम्मद मेराज अहमद, उदय राज यादव, ललित कुमार मिश्रा बाबुल, सभासद दीपक गुप्ता, कार्यालय सचिव राजकुमार वर्मा सहित तमाम अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मुख्य रूप से कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button