ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने दक्षिण अफ्रीका जाएंगे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

बीजिंग । चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अगले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका की तीन दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। 21 से 24 अगस्त तक दक्षिण अफ्रीका की राजकीय यात्रा के दौरान वे जोहान्सबर्ग में होने वाले 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने बताया है कि दक्षिण अफ्रीका गणराज्य के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के निमंत्रण पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में होने वाले 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। वे 21 से 24 अगस्त तक दक्षिण अफ्रीका की राजकीय यात्रा पर रहेंगे। इस साल मार्च में रूस की आधिकारिक राजकीय यात्रा के बाद यह शी जिनपिंग की 2023 में दूसरी अंतरराष्ट्रीय यात्रा होगी। चीनी राष्ट्रपति ने इससे पहले 2018 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था और उन्होंने अफ्रीका में अपने देश के राजनयिक व आर्थिक संबंधों को बढ़ाने की कोशिश की थी।

दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्री नलेदी पंडोरने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि ब्राजील, चीन, भारत और दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख और रूस के शीर्ष राजनयिक 22 से 24 अगस्त तक ब्रिक्स और अफ्रीका विषय पर चर्चा करने के लिए इकट्ठा होंगे।

Related Articles

Back to top button