औरैया। सदर तहसीलदार ने अवैध खनन करते हुए जेसीबी सहित पांच ट्रैक्टर को सीज कर दिया है। यह कार्रवाई अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है। तहसीलदार रणवीर सिंह ने बताया कि अवैध खनन की शिकायत मिलने पर उन्होंने एक टीम का गठन किया और मौके पर जाकर जांच में पाया गया कि जेसीबी और कई ट्रैक्टर का उपयोग अवैध खनन में किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उन्होंने जेसीबी और पांच ट्रैक्टर को सीज कर दिया है। यह खनन खानपुर के पास हो रहा था सूचना देने के बाद मौके पर खनन अधिकारी देशराज सिंह भी पहुंचे। इसके साथ ही, उन्होंने अवैध खनन में शामिल लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात बताई है। यह कार्रवाई अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है। तहसीलदार ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए वे लगातार काम कर रहे हैं और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे जो अवैध खनन में शामिल हैं। जेसीबी और ट्रैक्टर को कोतवाली में ले जाकर खड़ा कर दिया गया है जहां खनन माफियाओं के खिलाफ खनन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। तहसीलदार रणवीर की सक्रिय भूमिका से खनन माफिया में हलचल मच गई है। तहसीलदार की खनन माफिया के खिलाफ कार्यवाही से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। खनन माफिया अपने अवैध कारोबार को बंद करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। तहसीलदार ने कहा कि वे अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा है कि यदि अवैध खनन के खिलाफ जानकारी दी जाएगी तो वह अवैध खनन माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।