ठंड के चलते रैन बसेरों तथा अलाव का सदर एसडीएम व एडीएम ने लिया जायजा

हमीरपुर। मंगलवार की देर रात सदर एसडीएम पवन प्रकाश पाठक के साथ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार मिश्रा ने शहर का भ्रमण कर चिन्हित किए गए स्थानों में अलाव व रैन बसेरों का जायजा लिया है। इस दौरान सभी जगह अलाव जलते व रैन बसेरा खुले पाए गए।

सदर एसडीएम के साथ एडीएम वित्त एवं राजस्व ने सबसे पहले जिला अस्पताल पहुंचकर वहां की व्यवस्थाएं देखीं। जहां पर उन्हें रैन बसेरा खुले मिले और अलाव भी जलता मिला। इस दौरान उन्होंने कहा कि तीमारदारों के लेटने के लिए व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाएं। किसी भी तरह के रैन बसेरों में दिक्कत न हो। इसके बाद वह दीक्षित तिराहे पर पहुंचे। जहां पर राजस्व विभाग द्वारा जलवाए गए अलाव को देखा। जहां पर लोग अलाव तापते मिले। इस दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत कर उनका हालचाल लिया। फिर दोनों अधिकारियों ने नगर पालिका स्थित रैन बसेरा पहुंचकर वहां की व्यवस्था देखी। जहां पर कर्मचारी से आने जाने वालों की सूची का रजिस्टर मांगकर चेक किया और अन्य जानकारियां ली। यहां जल रहे अलाव को भी देखा गया। इसके बाद अधिकारी रोडवेज बस स्टैंड निरीक्षण के लिए पहुंचे। जहां पर रैन बसेरा व अलाव की स्थिति देखी। इसके साथ ही रानी लक्ष्मीबाई पार्क व अन्य स्थानों के भी अलाव देखे गए। मंगलवार की सर्द रात निकले अधिकारियों के निरीक्षण से संबंधित लोगों में अफरा तफरी मच गई। एडीएम ने कहा कि लगातार अलाव जलते रहें और रैन बसेरों में पर्याप्त गद्दे व रजाई की व्यवस्था रखी जाए।

Related Articles

Back to top button