हमीरपुर : सुमेरपुर विकासखंड क्षेत्र के विदोखर मेंदनी में शनिवार को गांव में नवनिर्मित माडल शाप (अन्नपूर्णा भवन) एवं जन सुविधा केंद्र का लोकार्पण सदर क्षेत्र से विधायक डा. मनोज प्रजापति व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक ने किया।
सदर विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा ऐसे कार्य किए जा रहे हैं कि बिचौलिएं जनता का हिस्सा न लें सकें। इसका लाभ सीधे जनता को पहुंचे और उनके सारे काम आनलाइन ग्राम पंचायत से होंगे। इस मौके पर सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जनता बाहर न जाकर इस सुविधा केंद्र से लाभ लें। इस मौके पर मुख्यमंत्री का लाइव प्रसारण देखा व सुना गया। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख जयनारायण सिंह यादव, डिप्टी कलेक्टर/प्रभारी बीडीओ शांतुन कुमार, डीएसओ ब्रजेश कुमार शुक्ला, पंचायत सचिव सालिनी सचान, अनामिका पाण्डेय, सुधेश द्विवेदी, श्याम नारायण मिश्रा, ग्राम प्रधान लालाराम यादव, उचित दर विक्रेता मधु गुप्ता मौजूद रहीं।