राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दिल्ली में मेगा नेशनल ट्राइबल फेस्टिवल ‘आदि महोत्सव’ का करेंगी उद्घाटन

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में मेगा नेशनल ट्राइबल फेस्टिवल ‘आदि महोत्सव’ का उद्घाटन करेंगी. जनजातीय मामलों के मंत्रालय के तहत ट्राइबल को-ऑपरेटिव मार्केटिंग डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की तरफ से आयोजित आदि महोत्सव 16-24 फरवरी तक मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित हो रहा है.

इस साल इस कार्यक्रम का आयोजन 16 से 27 फरवरी तक दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में किया जा रहा है. पीएमओ के मुताबिक कार्यक्रम स्थल पर लगे स्टालों में देश भर की जनजातियों की समृद्ध और विविध विरासत को प्रदर्शित किया जाएगा.आदि महोत्सव में इंडोनेशिया और श्रीलंका के प्रतिनिधिमंडल भी शामिल होंगे.

इस महोत्सव में 600 से अधिक आदिवासी कारीगर, 500 प्रदर्शनकारी कलाकार और 25 आदिवासी खाद्य स्टॉल शामिल होंगे, जो 30 से अधिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की विविध परंपराओं का प्रतिनिधित्व करेंगे.

कहां आयोजित रहा आदि महोत्सव? कैसे पहुंचे
मेगा नेशनल ट्राइबल फेस्टिवल आदि महोत्सव देश की राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित हो रहा है. कार्यक्रम में देश विदेश की कई हस्तियां भी शामिल होंगी.

मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पहुंचने के लिए आप मेट्रो का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. जहां आप ब्लू लाइन की मदद से पहुंच सकते हैं. यहां का नजदीकी मेट्रो स्टेशन सुप्रीम कोर्ट- प्रगति मैदान है. इसके अलावा आप कार या टैक्सी से भी यहां बड़ी आसानी के साथ पहुंच सकते हैं.

क्या-क्या मिलेगा आपको यहां?
इस महोत्सव में आदिवासी शिल्प, संस्कृति, व्यंजन और व्यापार से लोगों को सीधे रूबरू होने का मौका मिलेगा. हस्तशिल्प, हथकरघा, मिट्टी के बर्तन, आभूषण आदि आकर्षण का केंद्र रहेगा.

यह कार्यक्रम अनेक लाइव परफॉर्मेंस और यादगार मनोरंजक पलों के लिए एक अनोखा अवसर लेकर आता है.इस दौरान आदिवासी लाइफ स्टाइल से रूबरू हुआ जा सकता है, इसके अलावा मनपसंद खरीदारी का शानदार मौका मिलता है.

इस महोत्सव का मकसद है आदिवासी और जनजातीय कलाकारों को बढ़ावा देना और उनके खान-पान, हस्तशिल्प और हस्तकला से दुनिया को रूबरू करवाना भी इसका उद्देश्य है.

Related Articles

Back to top button