दलित प्रधान को जान से मारने की धमकी देने वाले को पुलिस दे रही है संरक्षण

शिकायत पत्र देने के बावजूद दबंग के ऊपर नहीं लिखा गया मुकदमा
तिलोई अमेठी| थाना शिवरतनगंज क्षेत्र के दादूपुर ग्राम सभा के दलित प्रधान को एक भूमाफिया द्वारा खुले आम जान से मारने की धमकी देने एवं रास्ते में रोक कर राड से जान लेवा हमला करने के संबंध में प्रधान द्वारा लिखित शिकायत पत्र देने के बावजूद स्थानी पुलिस ने दबंग के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करना मुनासिब नहीं समझा वही पीड़ित प्रधान अपनी जान बचाने के लिए दर – दर की ठोकर खाने को मजबूर है

विवरण के अनुसार थाना क्षेत्र के दादूपुर ग्राम के दलित ग्राम प्रधान द्वारा गंगानगर चौराहा निवासी पवन कुमार पुत्र राम केवल यादव द्वारा ग्राम सभा की गाटा संख्या 1031 बंजार एवं 10 30 नवीनपरती जो की सड़क के किनारे की बेस कीमती जमीन है उसे पर मिट्टी डालकर दुकानों का निर्माण करने का प्रयास किया जा रहा था उसकी उच्च अधिकारियों से शिकायत करना उक्त भूमाफियाओं को इतना गवारा लगा कि वह खुले आम चौराहे पर प्रधान को जान से मार डालने की धमकी देने लगा जिसका वीडियो प्रधान के समर्थकों ने बना लिया इसी बीच प्रधान रामकिशोर पुत्र सुखलाल जल निगम की पाइप को सही रूप से डलवाने की बात कर रहा था तभी उक्त भूमाफिया ने लोहे की राड से प्रधान पर हमला करने का प्रयास किया लेकिन लेबरों द्वारा बीज बचाओ करने से प्रदान की जान बच पाई पीड़ित ग्राम प्रधान रामकिशोर ने बताया कि घटना की सूचना तत्काल शिकायत पत्र देकर स्थानी पुलिस से किया गया परंतु थाने पर उसकी सुनी नहीं हुई पीड़ित प्रधान ने थाने से न्याय न मिलने देख सीओ तिलोई को शिकायत पत्र देकर मुकदमा पंजीकृत करने की मांग किया लेकिन आज तक मुकदमा पंजीकृत नहीं किए जाने के कारण परिवार न्याय के लिए दादर की ठोकरे खाने को मजबूर है ग्राम प्रधान ने पुलिस की अनसुनी पर अपनी हत्या होने की आशंका जताई।
वही इस संबंध में थाना अध्यक्ष तनुज पाल से संपर्क किया गया तो उन्हें बताया कि शिकायत पत्र प्राप्त हुआ है जांचों उपरांत उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी

Related Articles

Back to top button