इस रेलवे स्टेशन के उद्घाटन की तैयारी पूरी, PM करेंगे वर्चुअल उद्घाटन…

सिद्धार्थनगर। रेलवे स्टेशन पर 26 फरवरी को होने वाले उद्घाटन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उद्घाटन के समय दो हजार लोगों को बैठने की व्यवस्था की गई है। नौगढ़ रेलवे स्टेशन पर सांसद जगदंबिका पाल मुख्य अतिथि के रूप में रहेंगे।

स्टेशन मास्टर कृष्ण कुमार मौर्य ने बताया कि अमृत भारत के तहत पूरे भारत में 554 रेलवे स्टेशन पर कार्य चल रहा है। जिसके तहत सिद्धार्थनगर जिले के रेलवे स्टेशन पर भी ऑनलाइन उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जाएगा। रेलवे स्टेशन पर दो हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसमें सांसद जगदंबिका पाल, भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान, नगरपालिका के अध्यक्ष गोविंद माधव व सदर विधायक श्यामधनी राही मौजूद रहेंगे। जबकि जिले के अन्य वरिष्ठ नागरिक भी मौजूद रहेंगे।

स्टेशन अधीक्षक डीके उपाध्याय ने बताया कि सभी कार्यों को पूरा कर लिया गया है। सुबह 10 बजे से ही कार्यक्रम का शुभारंभ हो जाएगा। उसके बाद लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण देखेंगे। उसके बाद पत्र लेखन, निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सफल छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button