हमीरपुर : गुरुवार को राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी अनिल कुमार खरवार एवं अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गीतांजलि गर्ग एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लोक अदालत को लेकर प्री ट्रायल बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अधिक से अधिक वाद निस्तारण को लेकर चर्चा हुई।
प्री-ट्रायल बैठक में प्रशासन स्तर पर अधिक से अधिक वादों को निस्तारण करने के लिए प्रशासनिक स्तर के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया। लोक अदालत में जारी नोटिस के तामीला को लेकर दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर राष्ट्रीय लोक अदालत में शमनीय आपराधिक वाद, पुलिस चालानी वाद, लघु आपराधिक वाद, अंतिम रिपोर्ट, 138 एनआई एक्ट, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, वैवाहिक वाद, भरण-पोषण वाद, श्रम वाद, विक्रय कर एवं आयकर संबंधी वाद, सिविल वाद किरायेदारी से संबंधित वाद, बैंक वसूली संबंधी वाद, उत्तराधिकारी वाद, विद्युत अधिनियम वाद, आरटीओ चालानी वाद, नगर पालिका से संबंधित वाद, बांटमाप संबंधी वाद, रेलवे से संबंधी वाद, वन विभाग से संबंधित वाद, नहर विभाग से संबधित वाद, सेवा एवं पेंशन, प्राकृतिक आपदा एवं क्षतिपूिर्त, मनोरंजन विभाग संबंधी मामले अगामी लोक अदालत में होने वाले वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में कराया जाएगा तथा वादकारियों का आवाहन किया कि वह लोक अदालत में बढ़ चढ़कर भाग लें व लोक अदालत को सफल बनाएं। बैठक में प्रशासन की ओर अपर जिलाधिकारी न्यायिक नागेंद्र नाथ यादव, अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा, सीओ ट्राफिक घनश्याम सिंह, टीआइ हरवेंद्र सिंह, लीड बैंक मैनेजर संगम लाल मिश्रा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।