पीआरडी जवानों ने विकास भवन में किया प्रदर्शन, सीडीओ को दिया प्रार्थना पत्र

हमीरपुर : पीआरडी जवन की मौत के बाद से साथियों में खासा आक्रोश दिखाई दे रहा है। शनिवार को तमाम पीआरडी जवानों ने अपनी समस्याओं को लेकर सीडीओ को प्रार्थना पत्र देकर उनके निस्तारण की मांग की। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की।
कुरारा ब्लाक के पतारा गांव निवासी पीआरडी राजेंद्र कुमार (42) पुत्र महिपाल की बिंवार थाने में ड्यूटी से लौटने के बाद वह सर्दी की चपेट में आ जाने से मौत हो गई थी। इस घटना से पीआरडी जवान आक्रोशित हो गए और शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम होने के बाद हमीरपुर के जजी तिराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया था। शनिवार को पीआरडी जवानों ने दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि पीआरडी जवानों की ब्लाक से 100 से 150 किमी. दूर ड्यूटी लगाई जा रही है। जिससे पीआरडी जवान अपनी निजी बाइको या अन्य साधनों से ड्यूटी पर पहुंचते हैं। शीतलहर व मार्ग दुर्घटनाओं पर अब तक तीन जवानों की मृत्यु हो चुकी है। पीआरडी जवानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि डीओ, बीओ और अन्य अधिकारी के घरों में ड्यूटी के नाम पर उनसे झाड़ू, पोंछा, बर्तन धुलवाए जाते हैं। कोतवाली व थानों में पीआरडी जवानों से चाय नाश्ता मंगवाया जाता है। उन्होंने कहा कि कई बार इस संबंध में शिकायत की गई। लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांग पूरी नही होती है तो वह एक जनवरी से अपनी ड्यूटी का बहिष्कार कर देंगें। इस मौके पर श्यामबाबू, प्रहलाद, अलका देवी, पिंकी देवी, सरला देवी, मंजूलता, राजेश कुमार, प्रतिमा, विनय कुमार सहित तमाम पीआरडी जवान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button