पटना। बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव की तैयारी सभी पार्टियों ने तेज कर दी है। इसी क्रम में इस बार जनसुराज यात्रा के संयोजक प्रशांत किशोर भी चुनावी मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वह लगातार अब नीतीश कुमार के खिलाफ आक्रामक हो रहे हैं।
भाजपा गलती से बहुमत ले आती तो नीतीश कुमार को…
प्रशांत किशोर ने इस बार भाजपा की आड़ में नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। प्रशांत किशोर ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार किसी लायक भी नहीं बचेंगे। प्रशांत किशोर ने कहा कि इस बार अगर भाजपा लोकसभा चुनाव में बहुमत ले आती तो नीतीश कुमार को कब का कुर्सी से उतार फेंकती।
2025 में जनता ऐसे उतारेगी कि नीतीश कुमार बात करने लायक नहीं रहेंगे
प्रशांत किशोर ने कहा कि देखिए कैसी विडंबना है कि नीतीश कुमार हर स्थिति में कुर्सी पर बैठे हुए हैं। लेकिन 2025 में जनता इन्हें इस तरह से कुर्सी से उतारेगी कि यह बात करने के लायक भी नहीं बचेंगे। इनकी स्थिति सबसे अधिक बुरी हो जाएगी।
प्रशांत किशोर ने जनता से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या आपलोग नीतीश कुमार को गद्दी से उतारेंगे तो इसपर वहां बैठे लोगों ने कहा कि हां हमलोग नीतीश कुमार को गद्दी से उतार फेकेंगे।