बुलंदी पर हिंदी सहभागिता में प्रदीप पांथ को मिला सम्मान

हावर्ड वर्ड रिकार्ड में दर्ज कवि सम्मेलन में सहभागिता से बढ़ाया जिले का मान

मुसाफिरखाना। संवाददाता, अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक संस्था बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति द्वारा ‘हिंदी की वैश्विक यात्रा बुलंदी पर हिंदी’ विषय पर आयोजित अनवरत 220 घंटे के वर्चुअल कवि सम्मेलन में सहभगिता करने वाले अमेठी जिले के मुसाफिरखाना निवासी प्रदीप पांथ को बुलंदी संस्था द्वारा सम्मान प्रदान किया गया है। हावर्ड वर्ड रिकार्ड में दर्ज इस कवि सम्मेलन में काव्य पाठ कर प्रदीप पांथ ने अमेठी जिले का नाम रोशन किया।

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक संस्था बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति द्वारा बीते 10 जनवरी से 19 जनवरी तक अनवरत चलने वाले वर्चुअल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस कवि सम्मेलन में 55 देशों के 1206 साहित्यकारों ने सहभागिता की थी। अमेठी जिले से प्रदीप पांथ को भी बुलंदी संस्था द्वारा आमंत्रित किया गया था। हावर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड लंदन द्वारा वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में दर्ज 220 घंटे तक अनवरत चले इस कवि सम्मेलन में काव्य पाठ कर प्रदीप पांथ ने अमेठी जिले का नाम रोशन किया था। सराहनीय सहभागिता एवं हिन्दी साहित्य को समृद्ध करने एवं उत्कृष्ट योगदान प्रदान करने के लिए बुलंदी संस्था के संस्थापक विवेक बादल बाजपुरी, संरक्षक पंकज शर्मा एवं राष्ट्रीय सचिव मातृका बहुगुणा द्वारा प्रदीप पांथ को  सम्मान एवं सहभागिता प्रमाण पत्र दिया गया है।

Related Articles

Back to top button