लंका विजय के बाद श्रीराम की आरती उताकर की गई लोक मंगल की कामना
बलिया। सिद्ध संत श्री जंगली बाबा की जन्मभूमि रसड़ा क्षेत्र के जाम गांव की प्राचीन रामलीला में सोमवार की देर शाम रावण वध व प्रभु श्रीराम के राज्याभिषेक देखने को जन सैलाब उमड़ पड़ा। राम व रावण के बीच भयंकर युद्ध के दौरान प्रभु श्रीराम द्वारा रावण की भाई विभीषण द्वारा रावण के जीवित रहने का रहस्य बताने पर प्रभु श्रीराम के वाण मारते ही रावण धराशायी हो गया और रामलीला मैदान में उमड़ा दर्शकों का सैलाब द्वारा जय श्रीराम के गगन भेदी जयकारों से पुरा क्षेत्र गुंजयमान हो उठा। ततपश्चात वैदिक मंत्रोचार व ऋषिमुनियों एवं भगवान शंकर की मौजूदगी में प्रभु श्रीराम का राज्याभिषेक किया गया। मुख्य अतिथि सन फ्लावर पब्लिक स्कूल रसड़ा के प्रधानाचार्य नीरज सिंह ने रामलीला कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मण पांडेय, समाज सेवी जावेद अंसारी आदि के साथ प्रभु श्रीराम की आरती उतारकर लोक मंगल की कामना की। कलाकारों के इस जीवंत व भाव विह्वल कर देन वाले अभिनय ने दर्शकों को देर तक आनंदित किया। इस मौके पर आलोक सिंह, शैलेष सिंह, संतोष ठाकुर, सुरेश, मिकी, ओंकार, जयराम सिंह आदि की सराहनीय भूमिका रही।