बिजली गुल-गर्मी फुल: उमसभरी गर्मी के बीच दो दिनों से बिजली गुल होने से लोगों का हाल-बेहाल,अनशन की बन रही संभावनाये

भीषण गर्मी ने चैन तो बिजली कटौती ने उड़ाई नींद,नही दूर हो रही समस्या

निष्पक्ष प्रतिदिन
लखीमपुर-खीरी। कस्बा खमरिया मे उमसभरी गर्मी के बीच लगातार दो दिनों से बिजली के गुल हो जाने से लोगों का गर्मी से हाल बेहाल हो गया है,पूरा दिन लोगों के शरीर से पसीना टपकता रहा,इतना ही नही लोगों के लघु उद्योग के धंधे भी बिद्युत आपूर्ति न होने से रुक गये,साथ ही पेयजल किल्लत का भी लोगों को सामना करना पड़ रहा है। आये दिन होने वाली बिजली कटौती से लोगों मे आक्रोस व्याप्त हो चुका है, जिससे भविष्य मे अनशन जैसी घटनाये भी घटित होने की संभावनाये प्रतीत हो रही हैं।
गुरूवार और शुक्रवार को पूरा दिन तेज धूप निकली रही जिसके चलते लोगों को उमाश भारी गर्मी का सामना करना पड़ा। अधिकतर लोग गर्मी से राहट पाने के लिए घरों मे दुबके रहे लेकिन अंधाधुंध बिजली कटौती से उन्हे राहत नही मिल सकी। आलम यह है कि पूरा दिन लोग पसीने से तर-बतर नजर आये। बिजली गुल होने से मुख्य रूप से व्यापारियों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।कई व्यापारियों को तो किराये पर जनरेटर तक मंगवाने पड़ रहे हैं।

आंदोलन की दी चेतावनी

 लोगों का कहना है कि उमसभरी बिजली लोगों का वैसे ही जीना मुहाल किये हुए है ऊपर से अंधाधुंध बिजली कटौती कोढ़ मे खाज का काम कर रही है। लोगों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही बिजली की समस्या का निस्तारण नही किया गया और बिजली कटौती बंद नही की गयी तो सड़क पर उतर कर आंदोलन किया जायेगा।

नही मिल पा रही निर्बाद्ध बिजली आपूर्ति

सूबे के मुखिया योगी आदियनाथ ने जहां एक तरफ बिजली बिभाग को निर्बाध बिजली आपूर्ति करने की शख्त कदम उठाकर घोषणा की है वहीं दूसरी तरफ जनपद लखीमपुर खीरी मे बिद्युत बिभाग के कर्मचारियों द्वारा जमकर बिजली कटौती करने से क़स्बा वासियों को 10 घंटे भी निर्बाध्य बिजली आपूर्ति नही मिल पा रही है जिससे बिजली उपभोक्ता व व्यापारी व्याकुल हो उठे हैं।

जिम्मेदार मौन

बिजली बिभाग की लचर कार्यशैली से उपभोक्ता परेशान हो उठे। बिजली बिभाग के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी समस्या का निस्तारण न करने के बजाय मौन साधे बैठे है। अधिकारियों को सम्पर्क करने पर उनके फोन स्विचऑफ आते हैं और यदि सम्पर्क हो भी जाये तो जानकारी देना मुनासिब नही समझते हैं और फोन को रिसीव कर तुरन्त काट देते है।

Related Articles

Back to top button