1.05 लाख बकाएदारों के यहां 300 करोड़ का चल रहा बकाया
बलिया। विद्युत निगम अब बड़े बकायेदारों से वसूली को लेकर अभियान चलाएगा। इसके लिए उपखंडवार अधिकारियों की टीम बनाई गई है। बकाया जमा नहीं करने वाले बकाएदारों की बिजली काटी जाएगी। एक लाख अधिक के 317 बकायेदारों को नोटिस जारी की गई है।
समय-समय पर ओटीएस के लागू होने से विभाग के साथ बकाएदारों को भी राहत मिली है। लेकिन अभी भी 1.05 लाख बकाएदारों के यहां करीब 300 करोड़ का बकाया है। विभाग की ओर से एक लाख से अधिक के 317 बकाएदारों को नोटिस जारी कर बकाया जमा करने को कहा गया है। इन बकाएदारों से वसूली के लिए उपखंडवार टीम गठित की गई है। टीम बकाएदारों से वसूली के लिए उनके यहां पहुंचेगी और बकाया जमा होने की स्थिति में आपूर्ति बंद करते हुए अन्य कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी। विभाग पहले चरण में पुराने बकायेदारों पर कार्रवाई करेगा और चरणवार सभी बड़े बकायेदारों के खिलाफ यह प्रक्रिया अपनाएगा।