रामसनेही घाट बाराबंकी। बिजली की अघोषित कटौती लगातार आवाजाही और लो वोल्टेज से परेशान जनमानस का सब्र गुरूवार को टूट गया चिलचिलाती गर्मी से परेशान जनता सैकड़ों की संख्या में विभिन्न भाकियू संगठन की अगुवाई में उपकेंद्र व उपखंड देवीगंज में धरना प्रदर्शन करने पहुंच गई बात बनती न देख पब्लिक रोड पर आई गई उग्र प्रदर्शन से सकते में आए बिजली विभाग अधिशाषी अभियंता हैदरगढ़ ने लिखित आश्वासन दिया निदान का आश्वासन पत्र देकर पब्लिक के आक्रोश को शांत कराया।
प्राप्त जानकारी मुताबिक जनपद के उपखंड व उपकेंद्र देवीगंज के उपभोक्ताओं को बीते महीने से ही लो वोल्टेज व अघोषित कटौती कम मात्रा में बिजली प्राप्त हो रही थी जिससे आमजन आक्रोशित था, गुरूवार को भाकियू चढ़ूनी के जिलाध्यक्ष की अगुवाई में पूर्व सूचित समय अनुसार सैकड़ों उपभोक्ता पावर हाउस पहुंच कर प्रदर्शन करने लगे क्षेत्र के जनमानस की समस्या को मद्देनजर रखते हुए भाकियू धर्मेंद्र के जिलाध्यक्ष मायाराम यादव व श्री राम सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीएनएस त्यागी भाकियू व भाकियू श्रमिक जनशक्ति के युवा मोर्चा राष्टीय अध्यक्ष मो आजाद ने सैकड़ों स्थानीय कार्यकर्ता व उपभोक्ताओं के साथ पहुंच कर भाकियू चढ़ूनी के शांति भूषण सिंह वीरेंद्र के साथ आंदोलन में शामिल हो गए स्थानीय उपखंड अधिकारी व जेई से बात न बनती देख सभी संगठन सड़क पर प्रदर्शन करने लगे जिससे देख सकते में आए बिजली विभाग ने एक लिखित आश्वासन देते हुए उपभोक्ताओं के उग्र प्रदर्शन को समाप्त कराया इस मौके उपकेंद्र व उपखंड देवीगंज के जेई व एसडीओ समेत सैकड़ों की संख्या में जनमानस व उपभोक्ता व सांगठनिक कार्यकर्ता सहित श्री राम जानकी मठ भवनियापुर के महंत नागा साधू मुकुंद पुरी मौजूद रहे।
यूपी पुलिस के दीवान दिखे मित्र पुलिस की भूमिका में
बिजली समस्या से परेशान उपभोक्ताओं व संगठनों की भारी संख्या को शांत रखते हुए विभाग और संगठन के मध्य सामंजस्य स्थापित करवाने में असंद्रा पुलिस की भूमिका सराहनीय रही पावर हाउस पहुंचे दीवान रामजी यादव व एसके पांडेय ने जनता को समझने समझाने का काम बखूबी किया दोनों की मित्र पुलिस की भूमिका को उपभोक्ता व सांगठनिक कार्यकर्ता व पदाधिकारी सराहना करते दिखे।
समाप्त होगी समस्या की जड़ होगा पूर्ण निदान
विभागीय अधिकारियों की माने तो देवीगंज में लो वोल्टेज की समस्या का मुख्य कारण सुबेहा स्थिति पावर हाउस हैं जहां की हाईटेंशन लाइन पूरी न होने से देवीगंज पावर हाउस से ही सप्लाई जारी थी सांगठनिक प्रदर्शन के चलते सकते में आए विभाग ने तैतिस हजार लाईन को जारी करने हेतु आज से कार्य चालू होने की बात लिखित तौर पर विभाग ने कही है जिससे धरना समाप्त हुआ।
आखिर वह कौन है जो विभागीय अधिकारियों की चापलूसी में लगा रहा वीडियो वायरल
किसानों व सांगठनिक कार्यकर्ताओ के आक्रोश में एक व्यक्ति जो कि स्थानीय निवासी ही बताया जा रहा की भूमिका काफी संदिग्ध दिखी जिससे एक बार तो विवाद की स्थिति बन गई सांगठनिक लोगों व स्थानीय निवासी व एक समाचार पत्र के संवाद प्रतिनिधि द्वारा सवाल करने पर वह विफरने लगा धरना समाप्त कराने खातिर एसडीओ व जेई से आगे आगे बात करने लगा व साहब की जी हुजूरी व संभवतः नाजायज फायदा खातिर एक्स ई एन से सांगठनिक पदाधिकारियों से बात करवाने लगा जबकि लोगो की माने तो वह व्यक्ति न ही प्रधान है न बीडीसी न विधायक न सांसद और न ही बिजली विभाग में किसी पद पर कार्यरत हैं और न ही जायज प्रदर्शन कर रहे संगठनों का सदस्य व पदाधिकारी हैं, फिर भी वह व्यक्ति कुर्ता पैजामा पहन कर अधिकारियों की जी हुजूरी में व्यस्त रहा। भाकियू धर्मेंद्र के जिलाध्यक्ष मायाराम यादव ने बताया कि आखिर इस व्यक्ति का बिजली विभाग से क्या संबंध है इस अनाधिकृत व्यक्ति व अधिकारियों के संबंध के खुलासे खातिर सीडीआर व लोकेशन आदि हेतु उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा, सूत्रों की माने तो वह व्यक्ति विभाग व विभागीय लोगों के इर्द-गिर्द अक्सर नजर आता हैं। वायरल फोटो व वीडियो में वह व्यक्ति एसडीओ के बगल कुर्सी पर बैठा नजर आ रहा है जबकि जेई बेंच पर बैठे हैं व फोन पर काफी आपत्तिजनक भाषा में बात करते नजर आ रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है