शहर में आए दिन हो रही बिजली कटौती बिजली सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी दिखे नाराज़ बिजली विभाग अधिकारियों की ली बैठक,कसे अफसरों के पेंच

भीषण गर्मी के बीच हो रही बिजली की अघोषित कटौती से हलाकान है शहर के लोग

विधायक ने अफसरों को लगाई फटकार 3 दिन के अंदर व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश

बाँदा।भीषण गर्मी के बीच हो रही अंधाधुंध बिजली कटौती इन दिनों कोढ़ में खाज की तरह साबित हो रही है।जहाँ एक ओर आसमान से आग बरस रही है,वहीं बिजली कटौती से लोगों का घरों में रहना भी दूभर हो रहा है।हालांकि जनता की शिकायतों पर दक्षिणांचल विद्युत निगम के प्रबंध निदेशक ने 2 दिनों तक यहाँ रुक कर व्यवस्था को परखा था और मातहतों को बिजली समस्या दूर करने की सख्त हिदायत दी थी।लेकिन उनके जाते ही बिजली व्यवस्था फिर से पुराने ढर्रे पर उतर आई और लोगों को महज 10 से 12 घंटे ही बिजली उपलब्ध हो पा रही है।ऐसे में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी का पारा चढ़ गया है और उन्होंने अफसरों की बैठक करके उन्हें व्यवस्था सुधारने की सख्त हिदायत दी।कहा है कि तीन दिनों के अंदर शहर की विद्युत आपूर्ति दुरुस्त हो जानी चाहिए,अन्यथा की स्थिति में विभागीय अफसरों को कड़ी कार्रवाई से गुजरना होगा।

जनसरोकार व जनसमस्याओं के प्रति हमेशा संवेदनशील रहने वाले सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने अब विद्युत विभाग के अफसरों के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया है।उन्होंने शहर में हो रही अंधाधुंध बिजली कटौती पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए अभियंताओं को जमकर फटकार लगाई।कहा कि जनता के प्रति रवैया सुधारने के साथ ही 3 दिन के अंदर शहर की विद्युत आपूर्ति दुरुस्त हो जानी चाहिए।सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने अपने कैंप कार्यालय में विद्युत विभाग के अफसरों की एक बैठक बुलाई।जिसमें मुख्य अभियंता आरिफ अहमद,अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता प्रकाशदेव पांडेय समेत नगरीय क्षेत्र के सभी उप खंड अधिकारी और अवर अभियंता शामिल रहे।सदर विधायक ने आरडीएसएस योजना के तहत काम कर रही ल्यूमिनो इंडस्ट्रीज के अधिकारियों को खूब फटकारा और कार्यशैली में सुधार लाने के साथ ही मानक व गुणवत्ता के अनुरूप काम करने की सख्त हिदायत दी।कहा कि किसी भी प्रकार की हीलाहवाली बर्दास्त नहीं की जाएगी।

कहा कि आम जनता की शिकायतों को सुनने के साथ उनका समुचित निस्तारण कराना जाना चाहिए,ताकि आम जनता में सरकार की छवि धूमिल न हो। लेकिन विद्युत विभाग के अफसर जनता तो दूर जनप्रतिनिधियों के फोन भी नहीं उठाते।विधायक ने अफसरों को उपभोक्ताओं के फोन उठाकर उन्हें संतोषजनक जवाब देने की नसीहत दी।सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि शहर की विद्युत आपूर्ति को दुरुस्त करने के लिए वह शासन स्तर पर प्रयासरत हैं।उनके प्रयास से शहर के जहीर क्लब और नवाब टैंक अतर्रा रोड में दो विद्युत सब स्टेशन प्रस्तावित हैं।जिनकी वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति जल्द ही शासन से मिल जाएगी।उन्होंने मुख्य अभियंता को नवीन मोहल्लों में विद्युतीकरण के लिए बिजलेस प्लान के तहत भेजे गए प्रस्ताव शीघ्र स्वीकृत कराने और विद्युतीकरण का काम तेजी से पूरे कराने की हिदायत दी।कहा कि बिजली-पानी लोगों की मूलभूत सुविधाओं में शामिल है। ऐसे मंे यह सुविधाएं लोगों तक पहुंचाना शासन-प्रशासन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है और इसे हर हाल में पूरा करना होगा।

Related Articles

Back to top button