जोहान्सबर्ग। पांच देशों ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के समूह ब्रिक्स के शिखर सम्मेलन के लिए दक्षिण अफ्रीकी शहर जोहान्सबर्ग में जोरदार तैयारियां की गयी हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत में बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं। लोगों में उनकी यात्रा को लेकर जोरदार उत्साह देखा जा रहा है।
दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में 22 से 24 अगस्त तक ब्रिक्स शिखर सम्मेलन होना है। इस सम्मेलन में भारतीय प्रधानमंत्री मोदी के अलावा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा भी भाग लेंगे। शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दोनों राष्ट्रपति और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावारोव जोहान्सबर्ग पहुंच चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा सम्मेलन की मेजबानी करेंगे।