उन्नाव : शुक्लागंज राजधानी मार्ग पर अधिकतर जगहों पर लोग खुले में पेशाब कर रहे लोग। राजधानी मार्ग पर भी कई जगहों पर लोगों ने पेशाब के स्थान को एक अड्डा बना दिया है। आम जनमानस में खुले में पेशाब करना जैसे कि एक चलन हो गया है। गंगाघाट कोतवाली के मुख्य द्वार के बाहर लोग खड़े होकर पेशाब करते है। हालांकि कोतवाली के दूसरे छोर के गेट पर एक सुलभ शौचालय का निर्माण कराया गया है ताकि आम जनमानस शौचालय का उपयोग कर सके। लोग इधर-उधर ना जाए लेकिन लोग खुले में पेशाब करना ज्यादा बेहतर समझते हैं जिस कारण राजधानी मार्ग पर कोतवाली गंगाघाट के बाहर काफी गंदगी व बदबू रहती है जिससे आने-जाने वालों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है पुरुष खुले में पेशाब करते है। नगर के ऐसे स्थान है जहां पर लोग खुले में खड़े होकर पेशाब करते है।
राजधानी मार्ग गंगा घाट कोतवाली के निकट पोनी रोड तिराहे के बगल में नवीन पुल की सीढ़ियों के नीचे, रेलवे पुल के नीचे, मिश्रा कालोनी रोड, आदि जगहों पर लोग खुले में खड़े होकर पेशाब करते है। लोगो के खुले में पेशाब करने से रास्ते में आने जाने वाली महिलाओं को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। गंगाघाट नगर पालिका के द्वारा वर्ष 2019 में 40 पोर्टेबल शौचालय लगाए गए थे जिनकी कीमत लगभग 29,79,600 रु की लागत से लगाए गए थे। पोर्टेबल शौचालय 2019 में क्रय किए गए थे। पोर्टेबल शौचालय लेकिन नगर में पोर्टेबल शौचालय हुए लुप्त लोग खुले में कर रहे पेशाब। प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान का हिस्सा था पोर्टेबल शौचालय स्वच्छता अभियान की पूरी धज्जियां गंगा घाट पालिका में पोर्टेबल शौचालय हुए कूड़ा। लोग खुले में कर रहे पेशाब स्वच्छता अभियान की उड़ रही धज्जियां गंगाघाट पालिका की बड़ी पोर्टेबल शौचालय गए कहां ये एक बड़ा प्रश्नचिन्ह है।