बाराबंकी। जनपद में आकांक्षी ब्लाक के तौर पर चुना गया विकास शील विकास खंड पूरेडलई अक्सर चर्चा में बना रहता है।हाल ही में खराब गुणवत्ता सामग्री से सरकारी स्कूल निर्माण को लेकर विकास खंड फिर चर्चा का विषय बना हुआ है।
बताते चलें कि विकास खण्ड में संचालित प्रा०वि० मंगूपुर में भवन निर्माण का कार्य रूरल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट विभाग द्वारा चल रहा है । जिसमें खराब गुणवत्ता सामग्री से निर्माण की शिकायत ग्रामवासियों द्वारा की गई थी। जिसपर खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्रा द्वारा जांच कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत भी कराया कि “निरीक्षण में पाया गया कि बहुत ही खराब गुणवत्ता का मसाला उपयोग किया जा रहा है। मानक अनुसार सभी कोनो पर 4 सूत की सरिया के स्थान पर 3 सूत की सरिया का ही उपयोग किया जा रहा है एवं ईंटें भी लाल पेटी के लगाये जा रहे है।”
खंड शिक्षा अधिकारी के जांच के बाद भी खराब सामग्री से निरंतर कार्य किया जा रहा है।जब ग्रामवासियों ने इसका विरोध किया तो ठेकेदार ग्रामवासियों से गाली गलौज कर मारपीट को आमादा हो गए। ठेकेदारों का सरकारी कार्य को मानक के विपरित कराते हुए भी इस तरह की कार्यशैली अपनाकर कार्य करना सरकार की छवि पर प्रश्नचिन्ह लगाना है।
अपर जिला अधिकारी ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं था।अब संज्ञान में आया है।जांच करवाकर उचित कार्रवाई की जाएगी।