जिला बार की मतदान प्रक्रिया प्रारंभ,12 बजे तक डाले गए 426 वोट

  • चुनाव अधिकारियों की विशेष निगरानी में डाले जा रहे वोट
  • कचहरी के आसपास पर्याप्त पुलिस बल तैनात

बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 2024 की मतदान प्रक्रिया बुधवार सुबह 10 बजे से शुरू हो गई। अभी 12 बजे तक लगभग 426 वोट डाले जा चुके है। शाम 5 बजे तक वोटिंग पूर्ण होगी। इस दौरान 21,13 मतदाता अध्यक्ष एवं महामंत्री सहित विभिन्न पदों के लिए मतदान करेंगे। बता दें कि इससे पूर्व चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल कचहरी के आसपास तैनात कर दिया गया है। साथ ही मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण में निष्पक्ष ढंग से पूर्ण करने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी जुबेर अहमद अंसारी व सहायक चुनाव अधिकारी अजय श्रीवास्तव, मुरलीधर द्विवेदी, अपर चुनाव अधिकारी शिव शंकर मेहरोत्रा व ओपी निगम सहित अन्य चुनाव अधिकारी विशेष निगरानी बनाए हुए है। अधिवक्ताओं की सुविधा के लिए मतदान हेतु बार एसोसिएशन के मुख्य सभागार में 35 बुथ बनाए गए है। जहां भीषण गर्मी को ध्यान रखते हुए कुलर सहित अन्य आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था की गई है। जिससे मतदाता को किसी तरह की धूप में कोई परेशानी ना हो।

Related Articles

Back to top button