पुलिस बनकर महिला को ठगा

निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद लखनऊ।

कोतवाली मलिहाबाद क्षेत्र शीतलन टोला से एक महिला के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। जिसमें महिला से फ़ोन से पुलिस वाला बनकर जालसाजों ने महिला से एक लाख रुपए की ठगी कर ली। जालसाज ने महिला को फ़ोन कर कहा की मैं पुलिस वाला बोल रहा हूं तुम्हारे खिलाफ़ थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। तुम मोबाइल फोन से अश्लील बातें करती हो। मेरे पास तुम्हारे ऑडियो वीडियो भी पास है।

इन बातों को सुनकर महिला डर गई। तुम्हारे खिलाफ़ एक एफआईआर भी दर्ज है। अगर तुम कुछ पैसा मुझे भेजती हो तो इस एफआईआर व ऑडियो वीडियो को डिलीट कर दूंगा। जालसाज की बातों में महिला आ गई। उस जालसाज ने महिला को एक स्कैनर भेज महिला से करीब एक लाख रुपए भेज दिए। जिसके बाद उसे पता उसके एक बड़ा फ्राड हो गया। फ्राड के बाद से महिला अवसाद में है। जिसके बाद महिला ने पुलिस से शिकायत की। मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच सुरु कर दी है।

Related Articles

Back to top button