जांचकर दोषियों के विरुद्ध नहीं हुई कार्रवाई तो अनशन पर बैठने के लिए होंगे बाध्य
बलिया। जनपद की धरोहर भृगु मंदिर को कुछ अराजकतत्वों द्वारा मंदिर की व्यवस्था बिगाड़ने व मंदिर की दुकान पर अवैध कब्जा कर अवैध वसूली की जा रही है। इस मामले में शहर कोतवाल तथा चौकी प्रभारी द्वारा अराजकतत्वों के विरुद्ध मुकदमा व कार्रवाई नहीं की जा रही है। उल्टे ही जो भृगु मंदिर की धरोहर को अराजकतत्वों से मुक्ति दिलाने की लड़ाई विकास पांडेय उर्फ लाला लड़ रहा है पुलिस उसके ऊपर ही एससी-एसटी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह बाते भृगुजी मंदिर के प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. शिवकुमार मिश्र ने रविवार को मंदिर परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही।
अमित दूबे ने कहा कि यदि मंदिर मामले की निष्पक्षतापूर्वक जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो पूरा सभासद संघ, व्यापार मंडल, छात्रसंघ, एडवोकेट संघ इस लड़ाई को मिलकर लड़ने का काम करेगा। कहा कि यह मामला जनपद के गौरव महर्षि भृगु मंदिर का है। पूर्व सभासद विकास पांडेय लाला ने कहा कि नगर के कोतवाल और चौकी प्रभारी द्वारा झूठी रिपोर्ट लगाकर पुलिस अधीक्षक को गुमराह कर रहे हैं। इस मामले में दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं होती है तो हम लोग अनशन पर बैठने के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर बब्लू पांडेय, गुल्ली गिरि, राजू यादव, बुआ गोंड, मल्लू, बंटी वर्मा आदि रहे।