पुलिस भर्ती परीक्षा समाप्त, दो दिनों में कुल 784 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

हमीरपुर : जिले में दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण माहौल के बीच पुलिस भर्ती परीक्षा संपन्न हो गई। सभी दस केंद्रों में कड़ी निगरानी के बीच परीक्षा संपन्न कराई गई। दूसरे दिन संपन्न हुई इस परीक्षा में कुल 8880 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 481 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं इन दो दिनों के बीच संपन्न हुई इस परीक्षा में कुल 17760 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 784 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
जिले में आयोजित दो दिवसीय पुलिस भर्ती परीक्षा पुलिस पहरे के बीच सकुशल और शांतिपूर्ण माहौल के बीच संपन्न हो गई। रविवार को आयोजित इस परीक्षा के द्वितीय पाली में पंधरी गांव निवासी प्राची गुप्ता जयमाल से पूर्व सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए पहुंची। उन्होंने बताया कि रविवार को उनकी बारात आनी है। इससे पूर्व वह परीक्षा देने आई हैं। अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि रविवार को दूसरे दिन संपन्न हुई प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 208 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिसमें 120 महिलाएं व 88 पुरुष शामिल हैं। वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा में कुल 273 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिसमें 107 पुरुष व 166 महिलाएं शामिल हैं। इस तरह से दूसरे दिन दोनों पालियों में पंजीकृत कुल 8880 परीक्षार्थियों के सापेक्ष कुल 481 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं इन दो दिवसीय परीक्षाओं में पंजीकृत कुल 17760 परीक्षार्थियों के सापेक्ष कुल 784 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सभी केंद्रों में पुलिस पहरे के बीच यह परीक्षाएं संपन्न कराई गईं। वहीं आलाधिकारियों ने भी परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया।

Related Articles

Back to top button