मुख्यमंत्री आवास पर हुई आतिशबाजी के मामले में पुलिस ने दर्ज किया केस

नई दिल्ली। दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वागत में पटाखे जलाने को लेकर ‘आआपा’ कार्यकर्ताओं की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उत्तरी जिले के सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस संबंध में एक एफआईआर दर्ज की है। शुक्रवार को केजरीवाल के जमानत पर छूटकर आने के दौरान उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने तिहाड़ जेल से लेकर मुख्यमंत्री आवास के रास्ते तक जमकर आतिशबाजी कर जश्न मनाया था।

उल्लेखानीय है कि दिल्ली के कथित शराब घोटाले से जुड़े सीबीआई के केस में करीब छह महीने से तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट जमानत मिल गई। इसके बाद शाम करीब साढ़े 6 बजे जब वह जेल से बाहर निकले तब ‘आआआ’ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटकर, ढोल-नगाड़ों और पटाखे जलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।

Related Articles

Back to top button