सऊदी भेजने का झांसा देकर युवक से ठगी के मामले में पुल‍िस ने दर्ज क‍िया केस

बहराइच। युवक की तहरीर पर पुलिस ने सऊदी भेजने का झांसा देकर हजारों की ठगी करने वाले छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि सभी सुनियोजित तरीके से झांसा देकर ठगी कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नगर कोतवाली के वजीरबाग निवासी मुहम्मद आमिर ने बताया कि मुहल्ला बड़ीहाट निवासी इम्तियाज हसन, कैश, निशा हसन, निजय व राजन सलमानी समेत छह लोगों विदेश भेजने के नाम पर ठगी कर रहे हैं। पीड़ित के भाई कामरान को सऊदी भेजने व रेस्टोरेंट में काम दिलाने के साथ वीजा देने के लिए 95 हजार ले लिया। 20 हजार आनलाइन भी इम्तियाज हसन के बताने पर निशा हसन के बारकोड पर भेजा।

पुल‍िस ने दर्ज क‍िया केस, जांच में जुटी पुल‍िस
सभी ने भाई का मेडिकल कराया। इसके बाद पासपोर्ट ले लिया। कई दिन तक दौड़ने के बाद जब पीड़ित ने सच्चाई का पता लगाया तो ठगी होने की जानकारी हुई। पैसे मांगने पर सभी जानमाल की धमकी देने लगे। मामले की तहरीर कोतवाली नगर पुलिस को दी गई, जिसके बाद सभी आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाल मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button