उन्नाव। पुलिस अधीक्षक उन्नाव सिद्धार्थ शंकर मीणा के पर्यवेक्षण व निर्देशन में 75वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली परेड का अभ्यास परेड ग्राउंड में जोरों पर दिखा। गणतंत्र दिवस की परेड को लेकर पुलिस लाइन मैदान में तैयारियां तेज हो गई हैं। तैयारियों में परेड से साथ साफ-सफाई के साथ रंगाई का भी कार्य शुरू हो गया है। पुलिस लाइन मैदान में मंगलवार को 5 टोली के द्वारा जवानों ने परेड कर तिरंगे को सलामी देते हुए अभ्यास किया। फायर विभाग भी परेड में चार चांद लगाने के प्रयास में अभ्यास करता नजर आया। वहीं करतब दिखाने वाले पुलिस जवान इन दिनों पड़ती कड़ाके की ठण्ड मे अभ्यास कर पसीना बहाते दिखे । दोपहर में जवान परेड करना शुरू किया तो आवाज सुनकर आसपास के लोग मैदान में एकत्रित हो गए। परेड को लेकर जवानों में जोश व जुनून व जज्बात देखा जा रहा है। वह काबिले तारीफ है पुलिस लाइन मैदान में गणतंत्र दिवस पर निर्धारित समय पर परेड होगी। जिसमे एसपी व डीएम के द्वारा ध्वजारोहण होगा। पुलिस जवान अपना कर्तव्य दिखाएंगे। परेड में 112 कई टीम के साथ ही डॉग स्क्वायड टीम भी नजर आई। इसके साथी जिले के कई विद्यालय से आने वाले बच्चे भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम में पुलिस विभाग द्वारा अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देने के साथ ही खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। तैयारी को लेकर टीम पूरी तरह जुटी हुई है। गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रम का इतिहास बनाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।