पुलिस ने किया 12 घंटे मे खुलासा, हत्या करने वाले 4 हत्यारों को किया गिरफ्तार

इटावा- हत्या की घटना कारित करने वाले 01 अभियुक्ता सहित कुल 04 अभियुक्तों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया
कब्जे से 03 अवैध तमंचे 315 बोर, 03 खोखा व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर व 01 मोटरसाइकिल बरामद की गयी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में
एसओजी/सर्विलांस एवं थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही की गयी वादी राहुल मिश्रा पुत्र विश्वनाथ मिश्रा निवासी करमगंज महेरा चुंगी अलकापुरी थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा द्वारा थाना फ्रेंण्डस कालोनी पर तहरीरी सूचना दी गयी कि वादी जिस मकान मे रह रहा है वह मकान को उसके ससुर लवकुश सिंह चौहान ने वादी की पत्नी ज्योति चौहान के नाम रजिस्ट्री बैनामा कर दिया था । जिस कारण वादी का साला हर्षवर्धन सिंह चौहान पुत्र लवकुश सिंह चौहान वादी व उसकी पत्नी से रंजिश रखता था । रात्रि समय करीब 9:30 बजे जब वह अपने लैपटाप पर काम कर रहा था, तभी वादी का साला हर्षवर्धन सिंह उसकी पत्नी एवं पुत्र अभिषेक प्रताप तथा कृष्ण प्रताप सिंह हाथों में तमंचा लेकर आये और एकराय होकर वादी, उसकी पत्नी व बेटी पर फायरिंग कर दी जिससे उसकी पत्नी व बेटी की मृत्यु हो गयी । तहरीर के आधार पर तत्काल थाना फ्रेण्डस कालोनी पर मु0अ0सं0 40/25 धारा 61(2)/103(1)/109/3(5) बीएनएस पंजीकृत किया गया ।

जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं हत्या की घटना कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अभयनाथ त्रिपाठी के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी नगर रामगोपाल शर्मा के नेतृत्व में एसओजी/सर्विलांस टीम एवं थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी । इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्रान्तर्गत हुयी ह्त्या से संबंधित अभियुक्त ग्राम देशरमऊ जाने वाले रास्ते पर हाइवे के अण्डर पास के निकट कही जाने की फिराक मे खडे है । सूचना पर तत्काल एसओजी सर्विलांस टीम एवं थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर 1 अभियुक्ता सहित कुल 4 अभियुक्तों को ग्राम देशरमऊ जाने वाले ओवर ब्रिज के पास से 1 मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया
पुलिस टीम निरी0 जितेन्द्र कुमार शर्मा प्रभारी एसओजी मय टीम, उ0नि0 नागेन्द्र चौधरी प्रभारी सर्विलांस मय टीम उ0नि0 अमित कुमार मिश्र थानाध्यक्ष फ्रेण्डस कालोनी, उ0नि0 सन्त कुमार, उ0नि0 नितिन चौधरी, का0 सुमित कुमार, का विक्रान्त, का0 गौरव उपाध्याय, का0 मनोज कुमार, म0का0 कीर्ति यादव, चा0 का0 शशिकान्त द्वारा कार्यवाही की गई।

Related Articles

Back to top button