आजमगढ़। लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी करने वाले 91 हजार लोग पुलिस की रडार पर हैं। इनमें से 35 हजार लोगों को शांतिभंग में पाबंद भी किया गया है। ये लोग अब जमानत कराने में जुटे हैं। यदि चुनाव में संबंधित व्यक्ति के गांव में माहौल बिगड़ा या फिर मतदान प्रभावित हुआ तो उनकी जवाबदेही होगी। पुलिस सख्त कार्रवाई करते हुए जेल भेज देगी।
आयोग के निर्देश पर एसपी ने सभी थानों की पुलिस को अपने-अपने क्षेत्र के हर गांवों में चुनाव में गड़बड़ी करने व माहौल बिगाड़ने वालों को चिह्नित कर पाबंद करने का निर्देश दिया था। ऐसे लोग भी चिह्नित किए गए है जो किसी दल के समर्थन में वोट डालने के लिए दबाव बना सकते हैं।
जिले में 91 हजार लोगों को किया गया चिह्नित
हर गांव में ऐसे 10-20 लोगों को पुलिस ने शांतिभंग में पाबंद किया है। जिले में ऐसे 91 हजार लोगों को चिह्नित किए गए हैं। इनका पूरा पता और मोबाइल नंबर पुलिस के पास उपलब्ध हो गया है। मतदान या फिर उससे पहले कोई बवाल होता है तो सबसे पहले यहीं लोग बुलाए जाएंगे।
सक्रिय बदमाशों की निगरानी बढ़ाई गई
इसके साथ ही पुलिस ने 17542 शस्त्र धारकों में 8639 के शस्त्रों को जमा कराया गया है। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि चुनाव को प्रभावित करने वालों पर कार्रवाई निरंतर जारी है। सक्रिय बदमाशों की निगरानी बढ़ाई गई है।