साइबर अपराध के 14 मामलों में पुलिस ने वापस कराये 4.58 लाख

अमेठी। पुलिस ने साइबर अपराध के 14 मामलों में कार्रवाई की है। इसमें पीड़ितों के चार लाख 58 हजार रुपये वापस कराए गए हैं। इसके साथ लोगों को सतर्कता बरतने के प्रति जागरूक किया गया है।

गौरीगंज में गठित साइबर थाना प्रभारी कंचन सिंह ने बताया कि बड़ौदा यूपी बैंक अहोरवा भवानी के सहायक मैनेजर अंकुर को साइबर अपराधियों ने अपना शिकार बनाया। फोन कर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने की बात कहकर धोखे से क्रेडिट कार्ड की डिटेल एवं निजी जानकारी प्राप्त कर उनके क्रेडिट कार्ड से 55,985 रुपये ठग लिया। मुसाफिरखाना कस्बे के शिवपुर निवासी समशेर अहमद को बैंक की यूपीआई भेज 60 हजार रुपये निकाल लिया। मुंशीगंज के कोरवा निवासी सरिता से ऑनलाइन शॉपिंग के नाम 39,599 रुपये ठग लिए। इसी तरह 11 अन्य से भी अलग तरह से ठगी कर ली।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीड़ितों के खाते मेंं 4,58,829 रुपये वापस कराए। एसएचओ ने कहा कि साइबर ठगों से सावधान रहें। प्रलोभन में फंस कर बैंक जानकारी व ओटीपी शेयर न करें।

Related Articles

Back to top button