पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान

बाबागंज बहराइच। पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देश पर मंगलवार कों थाना क्षेत्र रूपईडीहा के क़स्बा बाबागंज में चरदा तिराहे व जमोग में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान में पुलिस द्वारा चार पहिया एवं मोटर साईकिल के कागजात, हेलमेट, व सीटबेल्ट सहित डिग्गी आदि चेक किया गया। इस दौरान अधूरे कागजात एवं त्रुटि रहने पर सम्बंधित चालकों से जुर्माना भी वसूला गया। सघन वाहन चेकिंग अभियान से क़स्बा बाबागंज व जमोग (चरदा) में बिना कागजात के वाहन चालकों में हड़कंप देखी गई।चेकिंग अभियान का नेतृत्व कर रहे चौकी इंचार्ज बाबागंज राम गोविन्द वर्मा एवं उपनिरीक्षक आरएस यादव ने बताया कि अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही बगैर कागजात व बिना हेलमेट के कारण वाहनों का चालान काटकर जुर्माना भी वसूला गया। उपनिरीक्षक शिवानन्द सिसोदिया आरक्षी भरत यादव, राकेश कुमार, अवधेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button