जैदपुर बाराबंकी। यातायात नियमों का पालन कराने के लिए पूरा माह पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया गया। लेकिन उसके बाद भी कस्बे में बाइक में ठेलिया बांध कर चलने वाले जुगाड़ू रिक्शो पर कोई कार्रवाई नही हो पाई है। कस्बे में बाइक में ठेलिया जोड़कर चलाने वाले एक दर्जन भर वाहन अवैध रूप से रिक्शे चल रहें हैं। जिससे राहगीरों की जान जोखिम में पड़ जाती है। इन वाहनों पर लोहा सरिया,लकड़ी के साथ अन्य माल की ढुलाई करते हैं। लेकिन पुलिस चेकिंग के नाम पर सिर्फ हेलमेट व सीट बेल्ट पर चालान कर यातायात माह को पूरा कर दी है।
जैदपुर कस्बे में एक दर्जन के करीब लोगों ने अवैध रूप से मनचाही ठेलिया बनाकर उसमें बाइक को फिट करा लिया है। अब उस ठेलिया पर लंबी लंबी लोहे की सरिया,एंगल लोहा, सरिया, लकड़ी, बोरे और अन्य वजनदार सामग्री लाद कर कस्बे से लेकर काफी दूर दराज सड़क पर चलते हैं। यह जुगाड़ से बनाए गए माल ढुलाई की ठेलिया कस्बे में पहले भी कई लोगों की जान जोखिम में डाल चुकी हैं। जबकि पुलिस यातायात माह में चेकिंग के नाम पर कई घंटे तक रोजाना हेलमेट व सीट बेल्ट के लिए चालान किए हैं। फिर भी पुलिस की नजर ऐसे वाहनों पर आखिर क्यों नहीं पड़ती है। 24 नवम्बर को जैदपुर से भानमऊ मार्ग पर लोहा और सरिया लाद कर जा रही मोटरसाइकिल वाली ठेलिया अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पहुंची भी थी। उसके बाद भी आए दिन हो रही दुर्घटनाओं के बाद भी पुलिस को कार्रवाई नहीं कर रही है।