चांदपुर का रहने वाला है आरोपी
कटघरे से भागने के आरोपी के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज
रिमांड पर लेने के लिए उप निरीक्षक लाए थे सिविल कोर्ट
मिलावटी शराब बेचने के आरोप में बांसडीह कोतवाली में दर्ज हुआ था मुकदमा
बलिया। कटघरे से भागने के आरोपी के खिलाफ बांसडीह कोतवाली के उप निरीक्षक राजेश कुमार की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की सुबह संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं आरोपी को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पकड़ लिया।
बता दें कि चांदपुर निवासी परमात्मा राजभर के खिलाफ बांसडीह कोतवाली में मिलावटी शराब बेचने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था। परमात्मा राजभर को गिरफ्तार करने के बाद बांसडीह कोतवाली के उप निरीक्षक राजेश कुमार रिमांड प्राप्त करने के लिए सिविल कोर्ट के कटघरे में बीते सोमवार की शाम चार बजे परमात्मा राजभर को खड़ा करा दिया था, तभी पुलिस को चकमा देकर आरोपी परमात्मा राजभर कटघरे से भाग गया था। हालांकि सिविल कोर्ट में तैनात पुलिस की तत्परता से उसे तुरंत पकड़ लिया गया। इसी मामले में बांसडीह कोतवाली के उप निरीक्षक राजेश कुमार की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी परमात्मा राजभर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे संबंधित धाराओं में न्यायालय चालान कर दिया।