इस्लामनगर। लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता का पालन कराने आई एसएसटी टीम और पुलिस ने संयुक्त रूप से इस्लामनगर और संभल जिले की सीमा पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान संभल जिले की ओर से आने वाले प्रत्येक वाहनों की चेकिंग की गई। हालांकि वाहनों में कोई संदिग्ध सामान व प्रचार सामग्री नहीं मिली। प्रशासन की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा।
शनिवार को इस्लामनगर पुलिस और एसएसटी टीम ने बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग की तथा सीमा में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन को चेक किया। टीम ने वाहनों में प्रचार सामग्री, नकदी, अवैध शराब व संदिग्ध सामान की जांच की। सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि यह अभियान चुनाव तक जारी रहेगा। नगर की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा इस्लामनगर सीमा से आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की भी तलाशी ली जा रही है। इस दौरान नन्हे लाल वर्मा,सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार,कांस्टेबल सुनील कुमार,महिला कांस्टेबल सुनीता एसएसटी टीम में शामिल रहे ।