पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स गांव में किया पैदल मार्च

बड्डूपुर (बाराबंकी) आगामी माह 20 मई 2024 को को होने वाले वाले लोकसभा चुनाव के चलते और साथ में ईद और नवरात्र पर्व के चलते गांवों में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पैरामिलिट्री और पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र के गांवों में पैदल मार्च निकाला।
शनिवार को कोतवाली बड्डूपुर क्षेत्र में सीओ फतेहपुर डॉक्टर बीनू सिंह के नेतृत्व में जिले से आई पैरामिलिट्री फोर्स के साथ सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कोतवाली बड्डूपुर क्षेत्र के खिंझना, मल्लावां, सालेपुर,रीवां सीवां, संगम चौराहा, सरसवां जगसेड़ा ,भगौली, शाहपुर, डफरपुर आदि जगहों पर पैदल मार्च निकालकर लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया। अगर कोई व्यक्ति निर्वाचन लोकसभा चुनाव में किसी प्रकार की बाधा डालने की कोशिश की तो उसके प्रति कड़ी से कड़ी कार्यवाही करके जेल भेजा जाएगा। इस मौके पर पैरामिलिट्री फोर्स दो बस बटालियन मौजूद रही। वहीं कोतवाली बड्डूपुर थानाध्यक्ष ज्योति वर्मा, उप निरीक्षक प्रदुम प्रकाश सिंह, राम शंकर यादव,कांस्टेबल पंकज सिंह ,चट्टान सिंह, सुनील चौधरी, अमरीश वर्मा गणेश बाबू महिमा पांडेय, लक्ष्मी कंचन लता आदि लोगों ने पैदल मार्च कर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का एहसास दिलाया।

Related Articles

Back to top button