लोकसभा चुनाव के रिजल्ट सामने आने के बाद अब सरकार बनाने की बारी है। एनडीए के पास 293 सीटें है। उम्मीद लगाई जा रही है कि तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है। एनडीए की बैठक में सरकार गठन पर चर्चा होगी। वहीं, आई.एन.डी.आई. गठबंधन की बैठक में विपक्षी नेता आगे की रणनीति बनाएंगे।
पीएम मोदी ने दिया इस्तीफा
नरेंद्र मोदी ने PM पद से इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया। अब नई सरकार का गठन होगा।
7 जून को पीएम पद की शपथ ले सकते हैं नरेंद्र मोदी
चुनाव परिणाम सामने आने के बाद संभावना है कि 8 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
7 जून को एनडीए की बैठक में उन्हें गठबंधन के नेता चुने जाने की उम्मीद है। बता दें कि चुनाव नतीजों में भाजपा ने 240 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, कांग्रेस ने 99 सीटें जीती है।
‘सरकार तो अब बनेगी ही’, बिहार के सीएम का रिएक्शन
बिहार के सीएम और जेडी(यू) नेता नीतीश कुमार एनडीए की बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे। पार्टी सांसद संजय कुमार झा भी उनके साथ हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार तो अब बनेगी ही।