PM ने किया न्यू इकदिल स्टेशन का वर्चुअल लोकार्पण

इटावा/इकदिल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे अहमदाबाद से न्यू इकदिल स्टेशन का वर्चुअल लोकार्पण किया। सदर विधायक सरिता भदौरिया ने रेलवे स्टेशन पर हुए कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।

विधायक ने कहा कि पीएम मोदी ने छह हजार विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास व शुभारंभ किया है। इसमें न्यू इकदिल स्टेशन डेडिकेटेड फ्रेड कॉरिडोर भी शामिल है। रेलवे अधिकारी विकास कुमार चौरसिया ने बताया कि डीएफसी लाइन से उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए पश्चिम बंगाल के डालकुनी से लेकर लुधियाना के साहनेवाल तक ईडीएफसी का निर्माण हुआ है। इसके बनने से न सिर्फ उद्योगों को कच्चे माल की आपूर्ति आसान होगी, साथ ही ट्रेनों के मुख्य ट्रैक पर भी मालगाड़ियों का लोड कम होगा।

बताया कि यह रेलवे ट्रैक 1337 किलोमीटर का है। यहां मालगाड़ियों की अभी रफ्तार करीब 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की होती थी जो अब बढाकर 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे हो जाएगी। इससे आयात-निर्यात समय से हो सकेगा और सवारी गाड़ियों को भी समय से गंतव्य स्थान पर पहुंचने में दिक्कत नहीं होगी।

किसी भी तरह यात्रियों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार चतुर्वेदी, डीएफसी अधिकारी राजीव रोशन, रामकुमार चौबे, श्याम चतुर्वेदी, अभिषेक तिवारी, प्रेमनारायण त्रिपाठी, आलोक, विकास भदोरिया, सुशील सम्राट, स्टेशन मास्टर प्रिंस कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button